पुलिस व एक्साईज की टीम नें हुक्का बारों में मारी रेड ।

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

पंचकूला /09 अप्रैल :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार शहर पंचकूला सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें, हुडदंगबाजी करनें तथा , जुआ खेलनें व अवैह अहातो पर कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत कल देर रात्रि पुलिस नें एक्साईज विभाग की टीम के साथ शहर के अलग –अलग सेक्टरों में पडनें वाले हुक्का बॉर, नाईट क्लब में अवैध असामाजिक गतिविधियो की रोकथाम हेतु छापामारी की गई है । जो मौका पर इन्स्पेक्टर सुखबीर सिंह थाना प्रभारी सेक्टर 05 पंचकूला , एक्साईज इन्सपेक्टर श्री अरविंद कुमार व उसकी टीम नें सेक्टर 9,10,11 तथा अन्य स्थानों पर बॉरो में छापामारी करते हुए चेकिंग की गई । जो मौका पर पुलिस ने एक्साईज विभाग के साथ हुक्का बारों के लाईसेंस इत्यादि चेक किए गये इसके साथ ही हुक्का बारों से हुक्का में प्रयोग करनें वाला पदार्थ तम्बाकू के  सैम्पल लिए गये है जिनको निरिक्षण हेतु भेजा जायेगा । इसके साथ ही पुलिस चौकी सेक्टर 10 इन्चार्ज प्रताप सिंह भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे ।

जांच पड़ताल करती पुलिस पार्टी ।

आवश्यक जानकारियां प्राप्त करते पुलिस अधिकारी।

पुलिस का इतना मुस्तैद रहना जरूरी है।

पुलिस के बिना समाज की कल्पना करके देखिए।

Similar Posts

मिर्चियाज़ लेज़र आई क्लिनिक – डॉ. अग्रवाल आई हॉस्पिटल की युनिट ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रेटिना (सी.ओ.ई .एफ.आर)’ किया लॉन्च।सी .ओ .ई .एफ .आर के अधीन पेश की अत्याधुनिक मल्टीमोडल इमेजिंग तकनीक।पाथ ब्रेकिंग नॉन इनवेसिव ऑप्टिकल कोहेरेंस टोमोग्राफी एंजियोग्राफी (ओसीटीए) भी शुरू की गई।सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रेटिना’ को यूटी के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के डायरेक्टर डॉ. सुमन सिंह ने लॉन्च किया।

जलभरावकेकारणफसलोंकीबुवाईनहोनेकीएवजमेंकिसानोंकोदिएसाढ़े 15 करोड़रुपये – मुख्यमंत्री।यदिअधिकारियों ने किसानों को राशि वितरित नहीं की है तो उसकी जांच करवाएंगे और सख्त कार्रवाई करेंगे- मनोहरलाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *