हिसार मंडल से स्थानांतरित पुलिस अधीक्षकों की विदाई पार्टी, एडीजीपी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके कार्यो की सराहना की। चुनौतियों से टकराना ही नहीं बल्कि संयम के साथ समस्या का समाधान निपुण पुलिस अधिकारी का गुण –एडीजीपी 

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

चंडीगढ़

श्रीकांत जाधव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मंडल, हिसार की उपस्थिति में हिसार मंडल से स्थानांतरित 4 पुलिस अधीक्षको के  विदाई एवं सम्मान मे  इम्पीरियम रिसोर्ट मे भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हिसार मंडल के बडे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

जिला हिसार से स्थानांतरित होने वाले पुलिस अधिक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक हांसी डॉक्टर नीतिका गहलोत, सिरसा के पुलिस अधीक्षक रहे डॉ अर्पित जैन, जीन्द से स्थानांतरित पुलिस अधीक्षक श्री नरेंद्र बिजारणियां के कार्यों की एडीजीपी हिसार मंडल सराहना की व उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया ।

 इस अवसर पर उन्होंने  कहा पुलिस अधिकारियों के सेवा काल मे अनेक चुनौतियां आती है, परंतु चुनौतियों से टकराना ही नहीं बल्कि संयम के साथ उनका सीमित समय मे समाधान निकालना निपुण पुलिस अधिकारी का गुण है। 

उन्होंने कहा पुलिस का कार्य जन सुरक्षा एवं जन सहयोग का है। अत इस वाक्य को ध्यान में रखकर आमजन की समस्या सुनना व समाधान कर न्याय देना पुलिस का प्राथमिक कार्य है। कहा धरातल पर किये गये कार्यों का परिणाम भी धरातल पर नजर आयेगा। 

  श्री श्रीकांत जाधव अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिसार मंडल हिसार मे नवनियुक्त चारो पुलिस अधीक्षको को भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कुछ नया करने की तमन्ना से ही नई सीख,  बदलाव ,नये आयामों के रास्ते खुलते है।

 इस अवसर पर हिसार मंडल आयुक्त, श्रीमती गीता भारती,  प्रो0 कविता दुआ जाधव, हिसार के उपायुक्त श्री उत्तम सिंह, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के एमडी श्री अमित खत्री, श्री प्रदीप दहिया, आयुक्त नगर निगम हिसार। हिसार के पुलिस अधीक्षक श्री गंगाराम पुनिया, श्री मकसूद अहमद, पुलिस अधीक्षक हांसी,  सुमित कुमार, पुलिस अधीक्षक जींद, उदय सिंह मीणा, पुलिस अधीक्षक सिरसा सहित हरियाणा प्रशासनिक व पुलिस सेवा के अधिकारी उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *