LPNT / THE SOIL VERSE चिटफण्ड कम्पनी के सेमिनार वर्मा बेकरी,पटियाला में आज दिनांक 09-04-23 को पुलिस की रेड

0 minutes, 11 seconds Read
Spread the love

जेम्स रॉयल

प्रतिनिधि टुडे / न्यूज़ वे
LPNT / THE SOIL VERSE चिटफण्ड कम्पनी के द्वारा लगभग 30,000/- करोड़ रूपये की मनी लॉन्ड्रिंग और ठगी के बाद नये लोगों को अपने गुर्गो से बेखौफ पुरे देश में THE SOIL VERSE के नाम से दुबारा और लोगों को ठगने के लिए वर्मा बेकरी, अर्बन एस्टेट, फेज -2, समय दोपहर 2:30 पटियाला में सरे आम चिटफंड कम्पनी की मीटिंग और सेमीनार चल रहा था | जैसे हमे भनक लगी तभी हमने वर्मा बेकरी के मैनेजर से बात की और बताया कि आपके यहाँ पर करोड़ रूपये की मनी लॉन्ड्रिंग और ठगी का चिटफंड कम्पनी की मीटिंग और सेमीनार चल रहा है | तभी हमने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मोहमद सरफराज आलम, डी एस पी जसविंदर टिवाणा, SHO सिटी अमरीत वीर सिंह,पटियाला को फोन किये| अधिकारीगण ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मौके पर दरबाज सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने आज दिनांक 09-04-23 को पुलिस ने रेड की है | इस ठग मण्डली के सरगना प्रवीन शर्मा मौके से फरार हो गए | मौके पर लखविंदर सिंह, नीलमदीप, नीरज कुमार,अमरेंदर सिंह मिले है जिनके पुलिस ने आधारकार्ड लेकर जाँच सुरु कर दी है अब देखने वाली बात ये है की अब पुलिस क्या कार्यवाही करती है ?
लेकिन अब हमारी खबरों की वजह से मामला ज्यादा हाईलाइट होने की वज़ह से इनके ये गुर्गे बेशर्मी से चोरी छुपे ही ठगी की मीटिंग कर रहे है | हमने इनके ठगी के लिए करवाए जा रहे कई सेमीनार में कई जगह पुलिस की रेड करवाई है | ये लोग पुलिस को देखते ही भाग जाते है |

लन्दन की LPNT चिटफण्ड कम्पनी को लन्दन सरकार द्वारा गड़बड़ी के चलते दिनांक 30-11- 2021 को बंद किया जा चुका है | LPNT चिटफंड कंपनी भारत में कहीं पर भी रजिस्टर्ड नहीं है | LPNT / THE SOIL VERSE चिटफण्ड कम्पनी द्वारा लगभग 30,000/- करोड़ रुपए की मनि लॉउंड्रीग और ठगी करके लगभग 7 लाख लोगों को लूट चुकी है | यह केवल मात्र एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से मनिलाउंड्रीग और ठगी कर रही है | जिसके सम्बन्ध मे इन ठगों पर चंडीगढ़ पुलिस और अन्य राज्यों मे मुकदमे दर्ज है | इस चिटफण्ड कम्पनी के मास्टर माइंड सतीश मौस्ट्रा और हैप्पी सेख और इनके गुर्गे चंडीगढ़ और अन्य राज्यों की पुलिस मे वांछित है और इनके गुर्गो की भूमिका और इनके खातों की पुलिस और अन्य एजेंसी में जाँच तेजी से चल रही है | और उन एजेंसियों को जाँच में भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया गया है |
LPNT / THE SOIL VERSE चिटफण्ड कम्पनी के मास्टरमाइंड सतीश मौस्ट्रा और हैप्पी सेख और इनके गुर्गे रविंदर बांगड़, बुधी सिंह ठाकुर, कर्मजीत, धर्मजीत रंधावा, प्रमोद कम्बोज, ईश्वर पुनिया, परवीन शर्मा, गुरप्रीत अंटाल, शैलेंदर शैली, कुलकर्णी पटेल, नरेंदर कलसी, राजेश धीमान, संजय खान, कामरान सिंह भगेल, भूषण कुलकर्णी, डॉ अमित चौधरी बॉम्बे, शिल्पा चौधरी, हीरा सिंह, कमल कम्बोज, राजेश नाना, उधम सिंह, बलिंदर डांडा, एडवोकेट संजीव कुमार, सतीश कुमार, अमित कुमार, मास्टर जरनैल सिंह और उसकी पत्नी व् इसके अन्य प्रोमोटर लगभग 30,000 हजार करोड़ रुपए की मनीलॉन्ड्रिंग और ठगी में शामिल है|

ह्यूमन राइट्स मीडिया ट्रस्ट के जागरूकता अभियान के तहत सामाजिक संगठन / सोशल एक्टिविस्टों से अपील है कि आप सामाजिक नागरिक होने के नाते देशहित और जनहित में LPNT / THE SOIL VERSE चिटफण्ड के मनी लॉन्ड्रिंग और ठगी के लिए हो रही मीटिंग और सेमिनार करवाने वाले आयोजकों और सेमिनार में शामिल होने वाले लोगों तथा सेमिनार स्थल के खिलाफ सेमिनार स्थल के नजदीकी पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज करवाए | ताकि लोग किसी भी चिटफंड कंपनी के बहकावे या लालच में ना आयें | खुद के और अन्य लोगों के पैसे न फसायें | जैसे ही किसी चिटफंड कंपनी का सेमिनार या मीटिंग देखे तुरंत लोकल पुलिस को सूचना दें या हमें सूचना उपलब्ध कराएं | क्योंकि कोई भी कम्पनी आर० बी० आई० की गाइडलाइन से ज्यादा 3 % से 16 % प्रति महीना ब्याज नहीं दे सकती |
हम देश के नागरिक / सोशल एक्टिविस्ट होने के नाते भविष्य में भी जनहित के लिए लोगों के साथ हो रही धोखाधड़ी और ठगी के लिए किये जाने वाले चिटफंड के सेमीनार की सुचना पुलिस और अन्य एजेंसियों को देते रहेंगे और इनके चिटफंड के सेमिनार बंद करवाने का प्रयास करते रहेंगे |

जेम्स रॉयल, फाउंडर (9216447007)
NEWS WAY / HUMAN RIGHTS MEDIA TRUST
रॉयल मीडिया हॉउस,न्यूज़ चैनल बिल्डिंग, बिटना रोड पिंजौर, जिला पंचकूला, हरियाणा,ट्राई सिटी-चंडीगढ़, इंडिया
दिनांक 09-04-23

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *