फतह सिंह उजाला
दक्ष दर्पण समाचार सेवा गुरुग्राम । गैंगस्टर कौशल के गुर्गे संदीप उर्फ बन्दर द्वारा गली नंबर 2 राजीव कॉलोनी गांव नाहरपुर रूपा, गुरुग्राम में बने मकान को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने अवैध घोषित किया था। संडे को एसीपी संजीव बल्हारा ( एसीपी सदर, गुरुग्राम), एस एच ओ थाना सदर , इंचार्ज सीआईए-39, इंचार्ज नाहरपुर रूपा पुलिस चौकी, नायब तहसीलदार (कादीपुर), ड्यूटी मजिस्ट्रेट सतीश कुमार, हुड्डा डिपार्टमेंट कनिष्ठ अभियंता व लगभग 250 पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में अवैध रूप से बने इस मकान को तोड़ा गया है।


उक्त मकान को तोड़ते समय आसपास के मकानों को कोई नुकसान/क्षति ना पहुँचे इस उद्देश्य से यह मकान पूर्ण सुरक्षित व शांतिपूर्ण तरीके से तोड़ा गया।
Leave a Reply