दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
रायपुररानी (संतोष सैनी,9 अप्रैल 2023).श्री राम संयुक्त महासभा पंचकूला रामलीला कमेटी रायपुर रानी के सौजन्य से आज 8 अप्रैल 2023 को शाम 6.30 बजे से लाइट एंड साउंड शो श्री रामायण का आयोजन रायपुररानी नेताजी स्टेडियम में किया गया.
रामलीला कमेटी रायपुररानी के प्रधान मोनू शर्मा ,प्रदीप कांसल की अध्यक्षता में रामायण शो का आयोजन किया गया.श्री महासभा के संस्थापक एवं महासचिव रवीश गौतम ने बताया.कि लाइट एंड साउंड शो श्री रामायण पिछले वर्ष पंचकूला शहर में करवाया गया था.क्योंकि सभा के साथ ज़िला पंचकुला की 10 रामलीला संस्थाएं जुड़ी हुई है जिनका उदेश्य श्री राम संयुक्त महासभा द्वारा पूरे पंचकूला ज़िला में प्रभुं श्री राम नाम का प्रचार करना है. इसलिए इस वर्ष महासभा ने लाइट एंड साउंड शो श्री रामायण का आयोजन रायपुर रानी में करवाया गया.और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कालका के विधायक प्रदीप चौधरी थे.विधायक ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की.इस अवसर पर ज़िला परिषद के चेयरमैन सुनील शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती माला नागरा, पंचकूला से नगर पार्षद सलीम दबकौरी, श्रीमती सोनिया सूद, भाजपा के ज़िला पंचकुला उपाध्यक्ष उमेश सूद भी उपस्थित थे.और भगवान श्री रामचन्द्र जी का दरबार भी सजाया गया.शो में पूरी स्टेज पर LED स्क्रीन का प्रयोग किया गया है जिस पर कलाकारों द्वारा सुंदर दृश्य प्रस्तुत किए गए.आयजोकर्ताओ ने बताया कि LED स्क्रीन का प्रयोग पंडाल में भी किया गया.ताकि दर्शकों को रामायण देखने में किसी तरह की कोई परेशानी न आए, महासभा के संयुक्त सचिव श्री पवन कश्यप ने बताया.कि चंडीगढ़ के सुप्रसिद्ध संवाद थियेटर ग्रुप के कलाकारों द्वारा इस शो में प्रस्तुति दी जाएगी,दर्शकों के लिए 2500 कुर्सियों का इंतज़ाम पंडाल में किया गया था.महासभा के कार्यकारिणी सदस्य श्री गुलशन वर्मा, अंबे प्रकाश, जगदीश अरोड़ा, कमल जुनेजा, डॉक्टर विनोद शर्मा महासभा के अन्य सदस्य इन्द्रजीत शर्मा, धर्मपाल शर्मा, विकी, मुकेश, संजीव नामदेव, लवीश अरोड़ा, सुरजीत सैनी, शरणजीत काका, एडवोकेट अश्वनी नागरा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.


