भगवान श्रीराम के  जयकारों से गुंजा समूचा रायपुररानी ।श्री राम संयुक्त महासभा पंचकुला द्वारा रायपुररानी नेता जी स्टेडियम मे पहली बार हुआ   डिजिटल श्रीराम लीला का भव्य आयोजन 

Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

रायपुररानी          नन्द सिंगला

श्री राम संयुक्त महासभा पंचकुला रजि° के सोजन्य से श्री रामलीला कमेटी रायपुर रानी द्वारा नेता जी स्टेडियम मे  दूसरा लाइट एंड साउंड आयोजित हुई। संपूर्ण रामायण मात्र तीन घण्टे मे ट्राइसिटी चंडीगढ़ और राजधानी दिल्ली के कलाकारों द्वारा दिखाई गई  रामायण  तीन घण्टे लगातार चली  रामायण के बीच मे कोई भी ब्रेक नही था  कोई पर्दा नही  रामायण का आरंभ श्रवण लीला से शुरू हो कर के राजा दशरथ जी को पुत्र रत्न की प्राप्ति, ताड़का वध, सीता माता जी का स्वयंबर, श्री राम जी का वनवास, भरत जी का मिलाप, सीता माता जी की खोज,अंगद जी का पैर जमाना लक्ष्मण मूर्छा, कुंभकरण वध, रावण वध, और प्रभु श्रीराम जी का राज तिलक हुआ. 

आयोजन में कालका विधायक प्रदीप चौधरी,जिला परिषद सदस्य माला सिंह नागरा,एडवोकेट अशवनी नागरा,विजय मोहन वर्मा व श्री राम लीला कमेटी रायपुर रानी पवन कश्यप महासचिव, मोनू शर्मा प्रधान, विनोद शर्मा डायरेक्टर, दिनेश शर्मा कैशियर, अजय सूद सचिव, सुरजीत सैणी संजीव सिंगला,तरूण शर्मा, गुलशन वर्मा, राजु प्रजापत सहित सभी ने सहयोग किया।

डिजिटल श्रीराम लीला का भव्य आयोजन 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *