दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
रायपुररानी (संतोष सैनी,9 अप्रैल 2023). हरियाणा युवा कश्यप राजपूत सभा का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन कश्यप धर्मशाला रायपुररानी में आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता युवा प्रदेश अध्यक्ष मनु कश्यप ने की. और मुख्यातिथि कश्यप राजपूत सभा के प्रदेश अध्यक्ष जय भगवान कश्यप थे. उक्त जानकारी देते हुए युवा ज़िला पंचकुला के अध्यक्ष विजय कश्यप ने बताया. कि सम्मेलन में कश्यप राजपूत समाज को जागरूक करने पर प्रेरित किया गया. समाज को राजनीति में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने, बच्चों को शिक्षित करने, और समाज में भाईचारा कायम रखने पर जोर दिया गया. और अपने हकों की लड़ाई लड़ने के लिए समाज का एकजुट होना बहुत जरूरी है. इस अवसर पर ज़िला पंचकुला कश्यप राजपूत सभा के ज़िला अध्यक्ष विजय कश्यप ने युवा कश्यप राजपूत सभा के प्रदेश अध्यक्ष मनु कश्यप की सहमति से युवा कश्यप राजपूत सभा ब्लाक रायपुररानी की कार्यकारणी का गठन किया. जिसमें ब्लाक रायपुररानी ब्लाक अध्यक्ष सागर कश्यप, उपप्रधान जोरावर सिंह, शमशेर सिंह महासचिव, विशाल कश्यप सचिव, एडवोकेट मनीष कश्यप सचिव, अमर चंद कैशियर,राजीव,सोनू,रमेश,अमन, गौरव, जरनैल, आशीष कश्यप को कार्यकारणी सदस्य नियुक्त किया गया. इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी रणधीर सिंह कश्यप व सभी ज़िला अध्यक्ष मौजूद थे.
सभा में उपस्थित प्रतिनिधि।
सभा में संबोधन का दौर।