दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
रायपुररानी(संतोष सैनी,9 अप्रैल 2023),रायपुर रानी ब्लॉक के वार्ड नंबर -3 वार्ड नम्बर 5 एवं वार्ड नम्बर 9 के गांव रायपुर रानी,ठरवा,समानवा,हंगोली गढ़ी कोटाहा,दंदलावड में ब्लॉक समिति द्वारा बच्चों को क्रिकेट और वॉलीबॉल की किट वितरित की गई और युवाओं को खेल के प्रति जागरूक किया सभी युवाओं ने ब्लॉक समिति चेयरमैन का धन्यवाद किया इस अवसर पर ब्लॉक समिति चेयरमैन श्री सतबीर राणा जी,भाजपा ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष नरेश मुरादनगर,बीडीसी सदस्य प्रतिनिधि वार्ड नम्बर 11 देवेंद्र शास्त्री,ओबीसी महासचिव सुशील सैनी,ब्लॉक समिति सदस्य प्रतिनिधि वकील गुज्जर हंगोली,ब्लॉक समिति मेंबर मामराज मास्टर गढ़ी कोटाहा,बीडीसी मेंबर बलदेवी,गुरु प्रताप रायपुर रानी,अजय सरपंच ठरवा,रामकुमार सरपंच समानावा,बृजपाल हंगोली, नीटू ठरवा,महावीर बागवाली,दंदलावड सरपंच पवन सैनी और सभी गांव के पंचायत सदस्य,गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
लाभान्वित खिलाड़ी।
सामाजिक दृष्टिकोण व्यक्तित्व का परिचायक होता है।