निजी स्कूलों की मनमानी से परेशान अभिभावक आप नेता रंजीत उप्पल से मिले। आप के शासन में सरकारी स्कूलों में उच्च कोटि के शिक्षा उपलब्ध – रंजीत उप्पल

0 minutes, 2 seconds Read
Spread the love

Subtitle

रंजीत उप्पल आम आदमी पार्टी हल्का कालका
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

कालका

महंगाई के इस दौर में जहां हर आदमी किसी न किसी वजह से भारी दबाव में नजर आ रहा है, वहीं निजी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने वाले अभिभावक बेहद परेशान दिखाई दे रहे हैं। निजी स्कूलों की मनमर्जी और अनाप-शनाप खर्चे,पुस्तक विक्रेता, स्कूल ड्रेस विक्रेता, स्कूल से सांठगांठ कर अभिभावकों को लूटने में लगे हैं। इसी प्रकरण को लेकर स्थानीय अभिभावक आप नेता रंजीत उप्पल से मिले और इस विषय पर विस्तृत चर्चा की।
रंजीत उप्पल ने कहा कि
निजी स्कूल संचालकों की इस प्रकार की लूट खसूट और मनमानी सरासर गलत है। आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है। आम आदमी पार्टी बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा देने के लिए वचनबद्ध है,और कार्य भी कर रही है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों से भी उच्च स्तर का बना दिया है।हर व्यक्ति के लिए चाहे वह अमीर है या गरीब है शिक्षा बिल्कुल निशुल्क जैसी ही है, और पंजाब में भी इस पर कार्य किया जा रहा है, कि किस तरह उच्च कोटि की शिक्षा सरकारी स्कूलों में बच्चों को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी की सरकार यदि हरियाणा में बनती है, तो यहां पर भी सरकारी स्कूलों को उच्च स्तर का एवं उच्च कोटि की सुविधाओं से लैस कर दिया जाएगा। जिससे निजी स्कूलों को खुद-ब-खुद अपना बोरिया- बिस्तर यहां से बांधना होगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हर व्यक्ति को शिक्षित करना चाहती है,क्योंकि शिक्षित व्यक्ति ही राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर सकता है, और देश को उन्नति के शिखर पर ले जा सकता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए निजी स्कूल संचालकों को कहा कि यदि निजी स्कूल संचालकों ने अपनी कार्यप्रणाली में और मनमानी में नरमी ना बरती तो सरकार आने पर उनसे पूरा हिसाब किताब लिया जाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *