विशाल मल्होत्रा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@admin

मेरठ। प्रगति नगर नगला भट्टू मेरठ डिस्ट्रिक्ट श्री बालाजी मित्र मंडल श्रीरामचरितमानस के परिचालक गुरु श्री कैलाश चंद मित्तल जी के सानिध्य में अखंड रामायण पाठ का आयोजन बुधवार दिनांक 5 अप्रैल को किया गया और श्री अखंड रामायण पाठ का समापन 6 अप्रैल 2023 दिन बृहस्पतिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर चालीसा पाठ और बाला जी के भजनों के कीर्तन के साथ किया गया । इसके अलावा श्री कैलाश मित्तल, विशाल मल्होत्रा, श्री अजय शंकर भट्ट, दया राम और राजेंद्र बालाजी के भजन गाए। इस अवसर पर बुढ़ाना गेट स्थित सिद्ध पीठ हनुमान जी के मंदिर में 501 किलो के चूरमा और लड्डुओं का भोग भी गुरु श्री केलाश मित्तल जी और गुरु भक्तों के द्वारा लगवाया गया इस अवसर पर गुरु माता श्रीमती बीना मित्तल, जितेंद्र मित्तल, नीरज मित्तल, श्रीमती अर्चना मित्तल, श्रीमती शिल्पी मित्तल, श्रीमती पूजा बंसल, सुन्नी, हन्नू, ऋषिका, धैर्य, कंचन, श्री अजय शंकर भट्ट, राजेंद्र राजेंद्र और दयाराम के अलावा दूर दूर से आए गुरुभक्त भी उपस्थित रहे और उन्होंने बालाजी का आशीर्वाद लिया।

श्री हनुमान जन्म उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम।

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर।