दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
पिंजोर
ब्राह्मण सभा एचएमटी पिंजोर कालका की डिमांड पर सांसद लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स व सांसद रतनलाल कटारिया ने भगवान परशुराम भवन में कमरों के निर्माण हेतु पांच पांच लाख रु अपने एमपी लैंड फंड से देने की घोषणा की थी। जिसकी सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद फंड नगर परिषद कार्यालय कालका को जारी हुआ था। नगर परिषद ने भवन में कमरों के निर्माण हेतु टेंडर लगाया था लोएस्ट बिल्डर को टेंडर अलॉट हुआ। नगर परिषद के वरिष्ठ अधिकारी सुभाष
जे ई ने बिल्डर को निशान देही देकर आज काम शुरू करवा दिया।
प्रधान शमशेर शर्मा ने बताया कि ब्राह्मण सभा ब्राह्मण समाज के साथ-साथ सर्व समाज के हित में काम करती है ब्राह्मण सभा का भवन सभी जाति धर्म के लोगों को खुशी गमी में उपलब्ध करवाया जाता है। ब्राह्मण सभा द्वारा भगवान परशुराम भवन पर ओर कमरों का निर्माण करवाकर विवाह शादियों जन्मदिन शोक सभा आदि के लिए सभी जाति धर्म के लोगों को उपलब्ध किया जाएगा। हरियाणा के विभिन्न जिलों से कोचिंग या टेस्ट देने के लिए आए बेरोजगार छात्र छात्राओं को ठहरने की सुविधा मिल सके। निकट भविष्य में इन कमरों व भवन में शिक्षा व स्वास्थ्य से संबंधित निशुल्क कार्य हो सके। इसलिए ब्राह्मण सभा आगामी भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर सांसद निधि से ओर कमरों का निर्माण करवाने की रिक्वेस्ट की जाएगी ताकि आमजन को ठहरने व आयोजन के लिए सस्ती सुविधा उपलब्ध हो। भवन में कमरे न होने के कारण आयोजकों को भारी परेशानी होती थी। अब कमरों का निर्माण होने पर सभी को सुविधाएं मिलेगी। माननीय सांसद डीपी वत्स व सांसद रतनलाल कटारिया का अपने कोटे से एमपी लैंड फंड देने पर ब्राह्मण समाज बंधुओं ने आभार व्यक्त किया। मौके पर शमशेर शर्मा प्रधान, रवि शर्मा रतन चंद शर्मा, सावन राम, शर्मा रमेश शर्मा, धीरज शर्मा,अरविंद जोशी,सुशील कुमार पाठक, पुजारी हर्ष मणि आदि मौजूद रहे।
भवन में नए कमरे बनने से समाज के सभी वर्गों को होगा लाभ।
सभा से संबंधित लोग मौके का मुआयना करते हुए।