सुरक्षा व चौकसी के लिए चलाया पैदल गस्त डोमिनेशन। आमजन मध्य सुरक्षा भावना बढ़ाने तथा पुलिस उपस्थिति के लिए चलाया गया पैदल गस्त डोमिनेशनः-

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा

चंडीगढ़।

कैथल पुलिस द्वारा आमजन मध्य सुरक्षा भावना बढ़ाने तथा पुलिस उपस्थिति के लिए समय समय पर पुलिस द्वारा अलग अलग अभियान चलाए जाते है। जिस कडी में पुलिस महानिरिक्षक करनाल रेंज करनाल के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा एसपी अभिषेक जोरवाल के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम 5-30 बजे से 7-30 बजे तक एक स्पेशल अभियान के तहत पैदल गस्त की गई। पुलिस द्वारा चलाए गए इस दौरान पुलिस द्वारा अपराध पर कारगर अंकुश लगाने हेतू आमजन से मधुर संवाद करते हुए समन्व्य स्थापित किया गया। शुक्रवार की सांय जिला के सभी थाना-चौंकियों से पुलिस द्वारा सडको पर पैदल गश्त की गई। सभी थाना प्रबंधक व चौकी ईंचार्ज द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के कस्बों व गांव में पैदल गस्त दौरान पुलिस मौजूदगी दिखाकर आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा की गई। प्रवक्ता ने बताया कि इस आप्रेशन दौरान जिला के सभी डीएसपी द्वारा पैदल गस्त करके डयुटियां चैक करके कर्मचारियों को दिशानिर्देश दिए। इसके साथ साथ पुलिस द्वारा आमजन को ट्रैफिक रुल्स का पालन करने बारे जागरुक किया गया। चालकों को बताया गया कि उनकी जिंदगी अनमोल है इसलिए किसी भी अनचाहे हादसे से बचने के लिए यातायात के नियमों की पालना करे। एसपी अभिषेक जोरवाल ने संदेश देते हुए कहा कि पुलिस आमजन की सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध है। आमजन के बीच पुलिस की उपस्थिति आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करती है। पुलिस द्वारा लोगो की सुरक्षा के हर संभव प्रयास किए जा रहे है । इस प्रकार के अभियान ना सिर्फ अपराधी तत्वों में भय पैदा होने कारण अपराध रोकने में कारगर साबित होते है, बल्कि आमजन में सुरक्षा की भावना व पुलिस के प्रति विश्वास कायम करने में भी कारगर सिद्ध हो रहे है। आमजन की जान माल की सुरक्षा के लिए आगे भी पुलिस द्वारा तरह तरह के अभियान चलाए जाएंगें। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि अपराधियों से सख्ताई से निपटा जाएगा और जिले में अपराध बिल्कुल भी पनपने नही दिया जाएगा। एसपी ने कहा कि आमजन बेखौफ होकर अपराधिक तत्वों की पुलिस को सूचना दे, पुलिस सदैव आपके साथ है। पुलिस आमजन से भी सहयोग की अपील करती है।

Similar Posts

जनता हमारे लिए सब कुछ, सीएम यानी कॉमन मैन और पीएम यानी प्राइमरी मेंबर ऑफ द सोसायटी का ध्यान रखना अधिकारियों की जिम्मेवारी – मुख्यमंत्री।मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक सचिवों, मंडल आयुक्तों और उपायुक्तों के साथ की अहम बैठक।अधिकारियों को दिए निर्देश, कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।जिला स्तर पर अपनाए माइक्रो मैनेजमेंट प्रणाली- मनोहर लाल।बेमौसम बारिश से खराब हुई फसल की विशेष गिरदावरी 15 अप्रैल तक की जाए, मई माह तक किसानों को दिया जाए पूरा मुआवजा – मुख्यमंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *