युद्धवीर
दक्ष दर्पण समाचार सेवा
चंडीगढ़:
शुक्रवार को
गुड फ्राइडे के पावन अवसर के उपलक्ष्य में क्राइस्ट द किंग चर्च नया गांव द्वारा खुड्डा लाहौरा पूल के पास लंगर का अयोजन किया गया। इससे पहले अनुयायियों ने
चर्च में उपवास रख कर 12 बजे से 3 बजे तक प्रार्थना की।
क्राइस्ट द किंग चर्च के पास्टर लॉरेन्स मलिक ने बताया कि गुड फ्राइडे को लेकर मसीही समुदाय के लोगों मे काफी उत्साह है। यह दिन मानव जाति के उद्धार, पापों की माफी और छुटकारे के लिए प्रभु यीशु मसीह को सलीब पर चढ़ाया गया था यह दिन हमें प्यार, मोहब्बत, माफी, शांति और सदभावना का संदेश देता है। लॉरेंस मलिक ने कहा कि यह दिन सभी मानव जाति के लिए क्षमा और पापों से मुक्ति लेकर आता है। यह दिन हमें शांति और सदभावना का संदेश देता है। हम सब आपस मे मिलजुल कर रहें और अपने शहर के बेहतर भविष्य की कामना करें।इस अवसर पर पादरी जैकब भट्टी, विजय कुमार, साहिल गिल, अक्षय कश्यप, आशीष कश्यप, साहिल भट्टी, प्रमोद मसीह, सतिंदर पूरी, लवलीन, मीनाक्षी और अनामिका भी उपस्थित थे।