चंडीगढ़ ;जनता कॉलोनी नयागांव मे पीने के पानी की समस्या हो चुकी है आम।

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

युद्धवीर

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

चंडीगढ़

पानी को लेकर हाल बेहाल

नहीं कर रहा कोई संभाल

जनता कॉलोनी नयागांव मे पीने के पानी और खासकर आ रहे पीने के गंदे पानी की समस्या आम हो चुकी है। वही वार्ड न०15 मे भी पिछले कई दिनों से पीने के गंदे पानी आने से लोग परेशान थे। जिससे आम लोग परेशान आ चुके थे। लोगो का कहना था कि उन्होंने सभी अधिकारियों से इस समस्या को ठीक करने की गुहार लगाई। मगर समस्या का समाधान नही हो सका। आखिर कार वार्ड वासियों ने समाज सेवी राजेश चौहान को समस्या से अवगत करवाया, जिसे राजेश चौहान ने वार्ड वासियों को मदद का पूरा भरोसा दिया, और मौके पर पब्लिक हेल्थ वाटर सप्लाई के अधिकारियों से बात की। जिसे मौके पर जे.ई साहब ने समस्या का संज्ञान लेते हुए लोगो को आ रहे गंदे पानी से राहत दिलाई। जिस पर कलोनी वासियों ने समाज सेवी राजेश चौहान और जे. ई पब्लिक हेल्थ वाटर सप्लाई विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद किया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *