राष्ट्रीय थ्रोबॉल चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण पदक जीते।

0 minutes, 2 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

चण्डीगढ़

30वीं राष्ट्रीय सब जूनियर थ्रोबॉल चैम्पियनशिप जो कि छत्तीसगढ़ में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने हरियाणा प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 2 स्वर्ण पदक प्राप्त कर हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। प्रताप स्कूल खरखौदा के जतिन व देव के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा की टीम ने गुजरात की टीम को 25-15, 25-17 से हराकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्वर्ण पदक विजेता जतिन व देव का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका व थ्रोबॉल कोच रिंकु ने स्वागत किया व भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। थ्रोबॉल कोच रिंकु ने बताया उपरोक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर दोनों खिलाड़ियों को हरियाणा सरकार की तरफ से एक-एक लाख रू0 कैश अवार्ड भी मिला है। इस अवसर पर खिलाड़ी जतिन के चाचा मनजीत ने बताया कि हमने जतिन का प्रवेश प्रताप विद्यालय में खेल एवं शिक्षा की उच्चतम सुविधाओं को देखते हुए 2 वर्ष पहले करवाया था। आज जतिन ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रताप विद्यालय व हमारे परिवार का नाम रोशन किया है। इसके लिए हम प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में 26 प्रकार के खेलों का अभ्यास करवाया जाता है। सभी खेलों की अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के साथ एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि हम बच्चे की शारीरिक फिटनेस के आधार पर उसके खेल का चयन करते हैं और लगातार मेहनत करवाते हैं जिसके परिणामस्वरूप प्रताप विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।

खिलाड़ी कर रहे हैं खरखोदा के प्रताप विद्यालय का नाम रोशन।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *