रायपुररानी, संतोष सैनी (6अप्रैल2023).
दक्ष दर्पण समाचार सेवा
उपायुक्त पंचकूला महावीर कौशिक ने आज खजाना कार्यालय, तहसील कार्यालय और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रायपुररानी का औचक निरीक्षण किया और रिकार्ड की जांच की।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय में इंतकाल और जमाबंदी की जांच भी की। रिकार्ड की जांच करने उपरांत उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सुनिश्चित करें कि कार्यालय में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा कार्यालयों में समूचित साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए और रिकार्ड को एक व्यवस्थित तरीके से रखा जाए।
इसके उपरांत महावीर कौशिक ने श्रतिपूर्ति पोर्टल पर किसानों द्वारा बरसात की वजह से फसल को हुए नुकसान के दर्ज विवरण अनुसार रायपुररानी के गांव काजमपुर और मानकटबरा में मौके पर पहुंच कर फसल को हुए नुकसान का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर रायपुररानी के तहतसीलदार विरेन्द्र गिल, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी परमनंदन, कानूगो मदन, पटवारी अजय और प्रवीन, रीडर बलविंदर सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।