–
–डीपी वर्मा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
पंचकूला, 6 अप्रैल- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिलावासियों से अपील की है कि वे जिला में पंजीकृत काॅमन सर्विस सेंटरों से ही राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी सेवाओं का लाभ उठायें। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 239 पंजीकृत काॅमन सर्विस सेंटर संचालित है।
उन्होंने बताया कि बरवाला खंड में 35, कालका पिंजौर में 80, मोरनी में 20, रायपुररानी में 44 और पंचकूला में 60 काॅमन सर्विस सेंटर संचालित है।
जिलावासी इन काॅमन सर्विस सेंटरों से लें सकते है आॅन लाईन सेवाओं का लाभ-
सेंटर पुराना पंचकुला, प्लॉट नंबर 321 दुकान नंबर 1 अभयपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1, मुख्य बाजार खेड़ा मंदिर के पास रायपुर रानी, गांव थापली, सेक्टर-12ए एमसी आॅफिस, कार्यालय तहसील रायपुर रानी के पास, दीप इंटरप्राईजिज सेक्टर 16 पंचकूला, अमरावती एन्क्लेव, हाउस नंबर 20, सीएससी बधौर रायपुररानी, जानौली पिंजौर, अभयपुर पंचकूला, वीपीओ मानकटाबरा, दुकान नं 250, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बुधनपुर के समीप, सेक्टर 17 राजीव कॉलोनी पंचकूला, कीरतपुर पिंजौर, 376/ए बी-1 शिव शक्ति कॉलोनी पिंजौर, रमन कुमार नाडा साहिब पंचकूला, नारायणपुर रायपुररानी, जैनेंद्रा पब्लिक स्कूल पंचकुला के पास, वीपीओ मौली, रामपुर जंगी ग्राम सचिवालय पिंजौर, सामुदायिक केंद्र भोज कोटी मोरनी, सीएससी हरिओली रायपुररानी, पपलोहा पिंजौर, गोरखनाथ पिंजौर, श्यामटू बरवाला, मडाहवाला, नानकपुर पिंजौर, बस स्टैंड पिंजौर के पास, वार्ड नंबर 2 कालका, ग्राम सचिवालय रत्तेवाली, खेड़ा मंदिर बिहला के पास, बस स्टैंड के पास दंद्रावाल रायपुररानी, खरक मंगोली में गुरुकुल स्कूल के पास, राजकीय स्कूल भोज टिपरा मोरनी के पास, लेखराम कॉलोनी बटना रोड पिंजोर, 275 इंदिरा कॉलोनी सेक्टर 16, शिव मंदिर महेशपुर पंचकूला के पास, मॉडल टाउन पिंजौर,घाटीवाला पिंजौर में अमर मैरिज पैलेस के पास, राजीव कॉलोनी सेक्टर-17 अमित मेडिकल स्टोर के पास, नवानगर चैक खोखरा कालका, सेक्टर-10 मुख्य बाजार, औद्योगिक क्षेत्र पंचकूला के पास गांव अभयपुर, सहल साइबर कैफे गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिंजौर के पास, रथपुर रविदास मंदिर पिंजौर के पास, दुकान नंबर 4 गांव कुंडी सेक्टर 20 पंचकूला, अब्दुल्लापुर कॉलोनी पिंजौर, छोटा बरोना रायपुर रानी, मुख्य बाजार सेक्टर 4 पंचकुला, राजकीय माध्यमिक विद्यालय कुटेबेवाला पिंजौर के पास, अलीपुर इंडस्ट्रीयल एरिया बरवाला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय शेरला मोरनी, सब्जी मंडी कालका के पास, कालका में पानी वाला पड़ाव के पास, सेक्टर 10 पंचकूला, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर पिंजौर के पास, कार्यालय तहसील रायपुर रानी के पास, पुलिस चैकी पिंजौर के पास मडाहवाला, ग्राम नग्गल बरवाला, ग्राम चरनिया कालका में गुरुद्वारा के पास, यूको बैंक रामगढ़ के सामने, कम्युनिटी सेंटर नियर स्काई वर्ल्ड स्कूल सेक्टर 21 महेशपुर पंचकुला, एचडीएफसी बैंक मौली के पास, सीनियर सेकेंडरी स्कूल बालदवाला मोरनी के पास, सरकारी अस्पताल समलेहडी रायपुररानी के पास, फायर कॉलेज शेरला ताल मोरनी, देवी दास रोड लोअर बाजार कालका, शॉप नंबर 68 बी अभयपुर महाबीर स्वीट्स के पास, गवर्नमेंट आईटीआई रायपुर रानी के पास, पीएचसी खेड़ी रायपुर रानी के पास, ग्राम खेरांवाली कालका में पीएनबी बैंक के पास, डाकघर वीपीओ गढ़ी कोटाह रायपुररानी के पास, ग्राम कीरतपुर बस स्टैंड कालका के पास, बीडीपीओ कार्यालय रायपुर रानी के पास, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सकेतडी के पास, कमल करियाना स्टोर राजीपुर कालका के पास, गुरुद्वारा करणपुर कालका के पास, वीपीओ बसौलन पिंजौर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के पास, रेहाना रोड सुल्तानपुर रायपुर रानी, चूना भट्टी चंडी मंदिर के पास, राशन डिपो भूढनपुर पंचकूला, राजीव कॉलोनी रेहडी मार्केंट सेक्टर 17, शिमला रोड ओपोजिट प्रेम स्वीट्स कालका, भारतीय स्टेट बैंक पापलोहा कालका के पास, पंजाबी ढाबे के पास रेलवे रोड गांधी चैक कालका, साधना अस्पताल के पास अब्दुल्लापुर कॉलोनी पिंजौर, बस स्टैंड के पास मेन मार्केट बरवाला, सुविधा कॉम्प्लेक्स मिलिटरी स्टेशन चंडीमंदिर, बेल फैक्ट्री के पास गली नं. 1 बुढ़नपुर सेक्टर 16 पंचकूला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ा सीताराम कालका, साई स्टेशनरी अभय पुर पंचकूला, रथपुर कॉलोनी पिंजौर और बरवाला डेरा बस्सी रोड बरवाला।
उपायुक्त ने कहा कि लोगों को पारदर्शी तरीके से सरकार की विभिन्न सेवाओं का लाभ उपलब्ध करवाने के लिए सभी काॅमन सर्विस सेंटरों द्वारा रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य है। रेट लिस्ट प्रदर्शित न करने पर संबंधित काॅमन सर्विस सेंटर के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति सेवाओं के लिये निर्धारित रेट http://haryanait.gov.in/letters/ पर आॅन लाईन चैक कर सकता है।