डीपी वर्मा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
पंचकूला /06 अप्रैल :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर निरिक्षक ललित कुमार नें क्रैशर से समान चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मेहरदीन पुत्र फजलदीन वासी गाँव आसरेवाली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 13.10.2021 को शिकायतकर्ता नजीर वासी आसरेवाली नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसनें बेलवाली मौजा बुंगा में 2017 में क्रैशर लगाया हुआ है जो कि करीब 2 साल से बदं पडा है और दिनांक 13.10.2021 को जब वह अपनें क्रैशर पर गया तो क्रैशर से समान गायब मिला और रास्ते में समान सहित एक गाडी मिली तभी गाडी से दो व्यकित उतर भाग गये जो क्रैसर से लोहे का समान. मोटर तथा अन्य समान चोरी करनें पर थाना चण्डीमन्दर भा.द.स. की धारा 454,380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्रवाई करते हुए सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 05.04.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी का पेश अदालत 1 दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया ।