दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
कथा के आयोजन का दृश्य ।
डेराबस्सी विद्यालय में हनुमान जी की कथा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता एकता नागपाल जी संस्थापक जड़ों से जुड़े के साथ रेनू चावला जी, निरुपमा जी, सीमा जी ने श्री हनुमान कथा का प्रवचन किया। उन्होंने ने विद्यार्थियों को हनुमान जी के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के प्रधान राकेश अचिंत जी, प्रबंधक भूषण जैन जी और बिट्टू वैष्णव जी उपस्थित रहे प्रधानाचार्य पवन कुमार जी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए सर्वहितकारी शिक्षा समिति के लक्ष्य को सबके समक्ष रखा। प्रबंध समिति के प्रधान राकेश अचिंत जी ने सभी को श्री हनुमान महोत्सव की बधाई दी तथा एकता नागपाल जी का धन्यवाद किया।