डीपी वर्मा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
चंडीगढ़, 6 अप्रैल- श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव अवसर पर चंडीगढ़ उस समय सालासर सरकार की भक्ति में लीन होता दिखाई जब सैक्टर 20 के श्री गुगा माड़ी मंदिर परिसर में बालाजी हनुमान जी को गोस्वामी तुलसीदास रचित द्वारा श्री रामचरितमानस के सुंदरकाण्ड पाठ से याद किया गया और 108 दीपक थालियों से भव्य आरती की गई । इस अवसर पर मंदिर में विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया।
आरती का दृश्य।
इस मौके पर मंदिर परिसर में स्थित श्री हनुमान जी की 32 फुट की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार कर विधिवत पूजा की गई । इस मौके पर सवा मन फूलों की वर्षा की गई । 108 दीपक थालियों के साथ किया भव्य आरती व अनुष्ठान कर श्री हनुमान जी को सवा मन रोट और लड्डुओं का प्रसार भी चढ़ाया गया।
पूजा अर्चना भक्ति भाव।
इस अवसर पर श्री रमेश अग्रवाल ने बताया कि मंदिर परिसर पर ‘‘सेवा ही सेवा’’ चैरिटेबल हॉस्पिटल, पंचकूला द्वारा लगाए गए विशेष जांच शिविर के दौरान 300 से अधिक लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें बीपी, शुगर व आंखों की जांच की गई। जो व्यक्ति मोतियांबिंद का ऑप्रेशन करवाने में असमर्थ है उसका ऑप्रेशन पंचकूला के सैक्टर 11 स्थित ‘‘सेवा ही सेवा’’ चैरिटेबल हॉस्पिटल में नि:शुल्क किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के आयोजन समिति की सदस्य श्रीमती पूजा मित्तल ने बताया कि हमारे अस्पताल का उद्देश्य ही मनुष्य को निरोगी बनाना है और भविष्य में भी ऐसे अवसरों पर विशेष जांच शिविरों का आयोजन करते रहेंगे।
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर।
श्री हनुमान जन्मोत्सव पर चंडीगढ़ सेक्टर 20 के श्री गुगा माड़ी मंदिर परिसर में सुंदरकांड का पाठ और 108 थालियों की भव्य आरती का आयोजन किया गया । ——-