पंचकूला में श्रद्धापूर्वक मनाई गई श्रद्धेय ताऊ देवी लाल की 23 वीं पुण्यतिथि । ताऊ देवीलाल ने ताउम्र गरीबों, मजदूरों ,जरूरतमंदो ,पिछड़ो तथा किसानों की आवाज को बुलंद किया: अनूप धानक

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

डीपी वर्मा

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
पंचकूला, 6 अप्रैल: जननायक जनता पार्टी पंचकूला द्वारा भारत के पूर्व उप -प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्व.चौधरी देवीलाल की 23वीं पुनः तिथि बड़ी ही श्रद्धापूर्वक ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला में मनाई गई। इस बारे जानकारी देते हुए पंचकूला जजपा शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने बताया कि पंचकूला जजपा के कार्यकर्ताओं ने बहुत भारी संख्या में इकट्ठे होकर श्रद्धेय स्व.चौधरी देवीलाल की ताऊ देवीलाल स्टेडियम में स्थापित ताऊ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके बड़ी श्रद्धा के साथ उनको नमन किया तथा श्रद्धांजली दी ।
जजपा जिला शहरी अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने बताया कि इस अवसर पर हरियाणा के राज्यमंत्री अनूप धानक ने भी विशेष तौर पर पंचकुला पहुँचकर श्रद्धेय ताऊ देवी लाल को भावभीनी श्रद्धांजली दी तथा उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने ताऊ को याद करते हुए कहा कि श्रद्धेय ताऊ देवीलाल हमेशा गरीबों, जरूरतमंदो,मजदूरो व किसानो के हिमायती रहे। उन्होंने कभी भी किसी के साथ ऊंच नीच या जातिगत भेदभाव नहीं किया। उनकी सोच थी कोई भी गरीब आदमी भूखा न सोये। जजपा शहरी जिला अध्यक्ष सिहाग ने कहा कि श्रद्धेय ताऊ देवीलाल एक बहुत बड़े राजनीतिज्ञ होने के साथ बहुत बड़े समाज सुधारक भी थे । उन्होंने अपने आसपास गरीबों व दबे कुचलो के उपर होने वाली ज़्यादतीओ के खिलाफ हमेशा अपनी आवाज बुलंद की। सिहाग ने कहा कि वो लोकतांत्रिक मूल्यों के हमेशा ही ध्वजावाहक रहे तथा उनके अंदर त्याग की भावना कूट कूट कर भरी हुई थी । वो कहा करते थे कि ” लोकराज लोकलाज से चलता है” । इसलिए उन्होंने कभी राज पाने के लिए दूसरे राजनेताओ की तरह तिकड़मो व चालबाजियो का सहारा नहीं लिया । ग्रामीण प्रधान भाग सिंह दमदमा ने कहा कि वो असल में युगपुरुष थे जिन्होंने देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई तथा सारी उम्र सादगी भरा जीवन जिया। जजपा नेता अशोक शेरवाल ने कहा कि चौधरी देवी लाल अपने आप मे एक संस्था थे अगर उनकी जिंदगी के बारे मे चर्चा की जाए तो काफी दिन लग जाएंगे उन्होंने आम आदमी को अपने अधिकार पहचानने के लिए प्रेरित किया ।इस अवसर पर काफी दूसरे पार्टी नेताओं व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार रखे।
इस प्रोग्राम के बाद जजपा कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 23 स्थित गोशाला में जाकर गौमाताओ को गुड़ व हरा चारा खिलाया तथा उनकी सेवा की । आज के प्रोग्राम में जजपा के प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, दिलबाग नैन, दीपकमल सहारन, के सी भारद्वाज, पार्टी के चारो पार्षद सुशील गर्ग, राजेश निषाद, अरविंद जाखड़,मयंक लांबा ,मनसा देवी बोर्ड के सदस्य हरबस सिंगला, डॉ आर आर मलिक, बलबीर सैनी , सुरिन्दर चड्डा, सतबीर धनखड , ईश्वर सिंहमार , राजेन्द्र डी एफ ओ, अजय गोतम, गुरुदेव चरणीया ,निर्मल नानकपूर ,राय सिंह प्यारेवाला , डॉ आर के रंगा, दीपक चौधरी, हनी सिंह,राजेश भारद्वाज, रामफल यादव, सुरेश पाठक, कर्म सिंह चहल, महेंद्र सिहाग,भीम गोड, कप्तान डी वी सिंह, आजाद सिंह,,जगदीश तंवर, छत्रपाल राणा, राजेन्द्र मेहरा, राम किशोर शर्मा,अमरीक सिंह, मनीष गुजर,अभय सिंह, हीरामन वर्मा, महेंद्र सांगवन , विवेक सांगा, धर्मपाल सांगवान , गुरबचन पुंज, जोरा सिंह, रेखा बाली, चंचल सभरवाल, जयपाल सिंह, मोहन लाल, हुकुम सिंह, के के दहिया, विपिन शर्मा ,राजबीर पंवार,रामलाल सहित काफी पदाधिकारी व कार्यकर्ता हाजिर थे।

कार्यक्रम में उपस्थित जेजेपी के नेता कार्यकर्ता।

स्वर्गीय चौधरी देवीलाल को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *