डीपी वर्मा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
पंचकूला 6 अप्रैल 2023: डिस्ट्रिक्ट टैक्सेशन बार एसोसिएशन पंचकूला के हुए चुनाव में सर्वसम्मति से विनीत गांधी को इस बार फिर से एसोसिएशन का प्रेसिडेंट घोषित किया गया है। जिस पर सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी है।
यहाँ आयोजित एसोसिएशन की एक विशेष बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया और एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी बनाई गई। एसोसिएशन के अन्य सदस्यों में पवन कुमार पाहवा व विनीत ठकराल को वाइस प्रेसिडेंट, दीपक शर्मा को जनरल सेक्रेटरी, अनिल शर्मा को फाइनेंस सेक्रेटरी तथा अश्विनी कुमार को मीडिया सेक्रेटरी घोषित किया गया है।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट विनीत गांधी ने कहा कि वह बेंच और बार के बीच बेहतर समन्वय का बनाएंगे तथा बार के सदस्यों के ज्ञान के उत्थान के लिए ईमानदारी को प्राथमिकता देंगे।
पंचकूला टैक्सेशन बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी।