डीपी वर्मा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
अमरावती एनक्लेव हरियाणा सरकार से मान्यता प्राप्त कॉलोनी है। इसमें छोटे बड़े मकान, फ्लैट,फ्लोर, दुकान मॉल आदि को मिलाकर लगभग 8000 निवासी रहते हैं। अमरावती एंक्लेव रहने के लिए बहुत ही सुंदर और उपयुक्त कॉलोनी है। यहां पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। जैसे शॉपिंग मार्केट छोटी दुकाने व बड़े शोरूम, मॉल ,थिएटर आसमा रेस्टोरेंट क्लर्कस इन रेजिडेंस होटल चोखी ढाणी, वाटर एज क्लब,पीएनबी, एसबीआई बैंक पोस्ट ऑफिस सीएससी सेंटर, पुलिस चौकी 4/5 प्राइवेट स्कूल ओल्ड एज होम, मंदिर धर्मशाला, सर्व धर्म स्थल हॉस्पिटल आदि सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। यहां सभी जाति धर्म के लोग रहते हैं पर बारिश के महीने में डीएलएफ कॉलोनी का बरसाती पानी अमरावती एनक्लेव में घुस जाता है। जिससे अमरावती की बाउंड्री वाल ड्रेनेज सिस्टम रोड व मकानों के नुकसान का खतरा बना रहता है। अभी कुछ दिन पहले भी डीएलएफ का बरसाती पानी अमरावती के अंदर घुस गया था।
जिस पर संज्ञान लेते हुए अमरावती के प्रधान शमशेर शर्मा ने बताया कि एसोसिएशन ने
30.6. 2022 को श्री महावीर कोशिक उपायुक्त महोदय पंचकूला को डीएलएफ से आने वाले बरसाती पानी की समस्या के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा था। जिस पर उपायुक्त महोदय ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एचएसवीपी पंचकूला एक्शन श्री एन के पायल को इस समस्या के समाधान के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए थे। उपायुक्त महोदय के आदेश पर एचएसवीपी के एसडीओ शमशेर सिंह ढिल्लो वह एक्शन एन के पायल ने अपनी टीम के साथ डीएलएफ व अमरावती कॉलोनी का दौरा किया था।
अमरावती के प्रधान शमशेर शर्मा व कार्यकारिणी सदस्य कर्नल ए विकास राय, ऐसी छाबड़ा, रंजन वर्मा देवेंद्र शर्मा,अरविंद जोशी व अन्ना के प्रोजेक्ट हेड अशोक अरोड़ा तथा डीएलएफ कंपनी की तरफ से मनप्रीत सिंह व मिस्टर गंगोली व उनकी पूरी टीम की उपस्थिति में दौरा किया और मौके पर पाया गया कि डीएलएफ का बारिश का पानी अमरावती में घुस जाता है जिससे अमरावती कॉलोनी को नुकसान होता है।इस पर एचएसवीपी एक्शन एन के पायल ने 19.7. 2022 को डीएलएफ कंपनी को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए कि डीएलएफ के बरसात के पानी का उनकी कंपनी समाधान करें। और इसके समाधान के लिए डीएलएफ को मौके पर भी जरूरी निर्देश दिए गए। और एचएसवीपी की 45 मीटर वाइड रोड में डाले गए पाइपों को यूज करने की अनुमति दी और एचएसवीपी ने डीएलएफ से उनके ड्रेनेज सिस्टम का लेआउट प्लान भी मांगा था।और डीएलएफ को निर्देश दिया कि अपने बरसाती पानी को निकालने के लिए अति शीघ्र जरूरी काम करवाए जाए।
शमशेर शर्मा प्रधान ने बताया कि डीएलएफ का ड्रेनेज सिस्टम प्रॉपर सही नहीं हुआ इसलिए अमरावती कॉलोनी का डेलिगेशन उपायुक्त पंचकूला से दोबारा मिला और उनको बताया कि डीएलएफ की ओर से बरसाती पानी भारी मात्रा में अमरावती में अभी भी घुस रहा है। बरसाती पानी से अमरावती की सड़कें पानी से लबालब भर जाती है बरसात में घरों से सड़क पर निकलना मुश्किल हो जाता है। डीएलएफ का ड्रेनेज सिस्टम प्रॉपर ठीक नहीं हुआ है। उपायुक्त पंचकूला ने एसोसिएशन के सामने ही डीटीपी पंचकूला व एक्सईएन एचएसवीपी एनके पायल को डायरेक्शन दी और कहा कि एमिजेटली इस समस्या का समाधान करके रिपोर्ट करें। डीसी पंचकूला द्वारा की गई कार्यवाही के बाद डिस्टिक टाउन प्लानर पंचकूला की ओर से संबंधित अधिकारियों व अमरावती वेलफेयर एसोसिएशन को भी साइट पर आने के लिए लैटर दिया गया। दिनाक 5.4.2023 को उपरोक्त सभी अधिकारी और डीएलएफ स्टाफ व अमरावती के प्रधान शमशेर शर्मा एसोसिएशन सदस्यों के साथ मौके का मुआवना करने के बाद डीएलएफ व अमरावती एसोसिएशन को सारे डॉक्यूमेंट लेकर दिनांक 25.4.23 को चीफ टाउन प्लानिंग पंचकूला के ऑफिस में समस्या के समाधान करने के लिए बुलाया है।
शुरू हुए हैं समस्या के समाधान के प्रयास।
समस्या के समाधान के लिए उपायुक्त को दिया गया ज्ञापन।