परिवार पहचान पत्र में संशोधन व डाटा अपडेशन करवाने के लिए जिला में 6 अप्रैल से 2 मई तक वार्ड और सेक्टरवाईज किया जायेगा शिविरों का आयोजन-अतिरिक्त उपायुक्त।नागरिक शिविरों में जाकर अपने परिवार पहचान पत्र में करवा सकते हैं किसी भी प्रकार का संशोधन व अपडेशन-वर्षा खनगवाल।नागरिक शिविरों में जाकर अपने परिवार पहचान पत्र में करवा सकते हैं किसी भी प्रकार का संशोधन व अपडेशन-वर्षा खनगवाल।

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

डीपी वर्मा

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

पंचकूला, 5 अप्रैल- परिवार पहचान पत्र में संशोधन व डाटा अपडेशन करवाने के लिए जिला में 6 अप्रैल से 2 मई तक वार्ड और सेक्टरवाईज शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कोई भी नागरिक प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक इन शिविरों में जाकर अपने परिवार पहचान पत्र में किसी भी प्रकार का संशोधन व अपडेशन करवा सकते हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने बताया कि स्थानीय लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के निकटतम स्थानों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े तथा सरकार की कल्याणकारी नीतियों को अधिक से अधिक आमजन तक पहुंचाया जा सके।
उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला में यह शिविर 6 अप्रैल से 2 मई तक लगाए जाएंगे। इसके अलावा संशोधन कार्य अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर पर जाकर आॅपरेटर के माध्यम से भी करवाया जा सकता है।
यहां लगेगें शिविर
6, 7 और 10 अप्रैल, 2023 को सेक्टर 7, 15, 18, 17, 16, राजीव कालोनी, इंदिरा कालोनी और बुढनपुर के लोगों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7, राजकीय उच्च विद्यालय सेक्टर 17 और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला में कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 11 अप्रैल और 12 अप्रैल को सेक्टर 8, 9 10, 11, हरिपुर और सेक्टर 4 के लोगों के लिए नगर निगम कार्यालय सेक्टर 4 में, 13 व 17 अप्रैल को एमडीसी सेक्टर 2, 4, 5, सेक्टर 6, सकेतड़ी, महादेव काॅलोनी और भैंसा टिब्बा के लोगों के लिए सामुदायिक केन्द्र मनसा देवी काॅपलैक्स, 18 और 19 अप्रैल को सेक्टर 19, 14, ओद्यौगिक क्षेत्र फेस 1 व 2 और अभयपुर के लोगों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19 में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 20 अप्रैल को सेक्टर 12, 12ए और गांव रैली के लोगों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12, 21 और 24 अप्रैल को सेक्टर 2, 1, माजरी, खड़क मंगोली और सेक्टर 5 के लोगों के लिए उपायुक्त कार्यालय पंचकूला, 25 और 26 अप्रैल को सेक्टर 20, 21, महेशपुर, फतेहपुर, अनाज मंडी, कूंडी और आशियाना के लोगों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20, 27 और 28 अप्रैल को चण्डीमंदिर, बीड़ घग्गर, नाडा, चैंकी, सेक्टर 3 (पार्ट) के लोगों के लिए उपायुक्त कार्यालय पंचकूला, 1 मई को सेक्टर 23, 24, 25, 26, 27, 28, मोगीनंद, पुलिस लाईन, किशनगढ़ और ट्रिब्यून मित्र विहार के लोगों के लिए राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 और 2 मई को रामगढ़, बिल्ला, जसवंतगढ़, माण्क्या, भानू, कोट, मट्टेवाली, खंगेसरा, बेहड़, अलीपुर, नग्गल, खटौली, जलौली, डबकोरी, टोका और सुखदर्शनपुर के लोगों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

श्रीमती वर्षा खनगवाल अतिरिक्त उपायुक्त पंचकूला।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *