डीपी वर्मा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
पहली सीनियर राष्ट्रीय फस्ट फाइव नैटबाल चैम्पियनशिप जो कि 1 से 3 अप्रैल 2023 को सिसाना, सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें हरियाणा की नेटबॉल की पुरुष और महिला वर्ग की टीमों ने स्वर्ण पदक जीते। पुरुष वर्ग की टीम ने केरल की टीम और महिला वर्ग की टीम ने पंजाब की टीम को हराकर पदक अपने नाम किए। इस प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के सुमित दहिया व पलक ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए पुरूष व महिला दोनों ही वर्गों में हरियाणा की टीम को पहला स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाई। प्रात:कालीन प्रार्थना-सभा में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, उपप्राचार्य नरेश दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर सुबोध दहिया, डॉ दीपिका, पूजा दहिया, नैटबाल कोच संसार दहिया ने स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी सुमित दहिया व पलक का स्वागत किया। पदक विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। नैटबाल कोच संसार दहिया ने बताया कि पलक इससे पहले अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर व सुमित राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुके हैं। इस अवसर पर पलक के पिता रविन्द्र जो कि किसान हैं ने बताया कि प्रताप स्कूल में शिक्षा और खेलों की उच्चतम सुविधाओं को देखते हुए अपनी बेटी पलक का प्रवेश चतुर्थ कक्षा में करवाया था आज पलक मेधावी छात्रा होने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी बन चुकी है। मैं और मेरा परिवार इसका श्रेय प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को देते हैं। जिनकी देख-रेख में मेरी बेटी ने यह मुकाम हासिल किया है।