डीपी वर्मा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा
पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार हरियाणा पुलिस द्वारा अप्रैल माह में “ऑपरेशन स्माइल” चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी थाना प्रबंधकों, चौकी इंचार्जों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए हुए हैं और प्रत्येक थाना में “ऑपरेशन स्माइल” के तहत टीम का गठन किया गया है। इन्हीं दिशा–निर्देशों के तहत कार्य करते हुए एएचटीयू नारनौल की टीम ने लापता युवती को ढूंढने में सफलता हासिल की है।
महेंद्रगढ़ के अटेली क्षेत्र के गांव से 10 मार्च 2022 को एक लड़की बिना बताए अपने घर से चली गई थी, लड़की परिजनों ने दिनांक 16 मार्च को थाना अटेली में गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर थाना अटेली पुलिस ने मामला दर्ज किया था। मामले में एएचटीयू नारनौल की टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए युवती को राजस्थान के जिला झुंझुनूं के थाना पिलानी क्षेत्र से सकुशल बरामद किया है, जो एक साल से गुम थी। आज दिनांक 04 अप्रैल को अदालत नारनौल में युवती के बयान कराए गए और उसकी मर्जी के अनुसार व बयान के अनुसार उसके वारिसान के हवाले की गई।