दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
पंचकूला,
सनातन धर्म के शास्त्रों में भी अन्न दान महा दान का अतिउत्तम वर्णन है।इस को लेकर सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन पंचकूला तथा हिम एकता वेलफेयर महासंघ रजि जिला पंचकूला
समाज कल्याण के कार्यों में संलग्न गैर-राजनीतिक विशुद्ध स्वयं सेवी समाजिक संस्था- हिम एकता वेलफेयर महासंघ रजि जिला पंचकूला की ओर से पंचकूला के सेक्टर 14 में सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा का आयोजन सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के चेत महीने के मेले को लेकर श्रद्धालुओं को लेकर किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में राहगीरों और जरूरतमंद लोगों ने लंगर ग्रहण किया।
सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन पंचकूला के संस्थापक प्रमुख अध्यक्ष विकांरत शर्मा तथा विनोद कुमार जिंदल ने इस अवसर पर कहा कि संस्था समाज के साधनहीन एवं गरीब लोगों की सहायतार्थ हर हफ्ते सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा का हलवा, कढ़ी- चावल का भंडारे
का वितरण करती है।
इस सर्व सांझा लंगर सेवा में आशुतोष व सिद्धार्थ जिंदल, सुरेन्द्र लाडी, नरेश शर्मा, सुशील पंडित, रवि राणा , कमल धीमान, रविन्द्र सिंह, जोगिंदर डोगरा, जगरुप सिंह, राकेश शर्मा, उमेश शर्मा, विनोद शर्मा, पवन महाजन, रविन्द्र नकई ने सेवा की। इस अवसर पर हरियाणा पुलिस पंचकूला के
एएसआई जगदीश कुमार ने अपनी टीम के साथ लंगर का आनंद लिया।