विशाल मल्होत्रा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा
dakshdarpan2022@gmail.com
डेराबस्सी, 4 अप्रैल ।
भारत विकास परिषद डेराबस्सी और लायंस क्लब डेराबस्सी ने संयुक्त रूप से महावीर जयंती के अवसर पर डेराबस्सी के बरवाला मार्ग पर ग्रीन स्टेट में राहगीरों के लिए लंगर लगाया।
पीएसएडी के प्रोजेक्ट चेयरमैन परमजीत रम्मी सैनी ने कहा कि महावीर जयंती के अवसर पर दोनों ही संस्थाओं द्वारा इस लंगर का आयोजन किया गया है.उन्होंने कहा कि किसी भी भूखे का पेट भरना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है.
ग्रीन स्ट में राहगीरों के लिए लंगर लगाया गया
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष उपेश बंसल, सचिव बरखा राम, कोषाध्यक्ष नितिन जिंदल,
लायंस क्लब के अध्यक्ष बलकार सिंह, सचिव सनत भारद्वाज, सुशील धीमान, प्रेम सिंह हरविंदर सैनी, सुरिंदर अरोड़ा, कृष्णा उपनेजा, संजीव थमन, अनीता थमन, विपन थमन, नरेश मल्होत्रा, सतीश कुमार, अश्विनी शर्मा, डॉ. चौधरी, रवनीत गोयल, करम सिंह, दिनेश वैष्णव, सिंगला जी, जगदीश मल्होत्रा, सतीश शर्मा सहित पदाधिकारी मौजूद थे।
लंगर का एक दृश्य।