दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
रायपुररानी नन्द सिंगला
ग्राम पंचायत रायपुररानी द्वारा कस्बे में माता समलासन मंदिर सड़क पर प्रवेश द्वार बनाए जाने से लोगो में खुशी व्याप्त है। कस्बे में प्राचीन समलासन माता मंदिर मार्ग पर भव्य प्रवेश द्वार बनाने पर कस्बे के लोगो ने रायपुररानी ग्राम पंचायत की सरपंच परमजीत कौर का आभार व्यक्त किया है। सभी लोगो का कहना है कि माता समलासन मंदिर का प्रवेश द्वार बनाने से कस्बे की सुन्दरता बढ़ गई है प्रवेश द्वार लोगो को काफी पसंद आया है
रायपुररानी ग्राम पंचायत सरपंच परमजीत कौर द्वारा बनवाया गया माता समलासन मंदिर प्रवेश द्वार