डीपी वर्मा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
पंचकूला, 4 अप्रैल: जजपा पंचकूला के शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने बताया कि जननायक जनता पार्टी पंचकुला 6 अप्रैल 2023 को ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला में सुबह 8 बजे जननायक स्व. चौधरी देवी लाल पूर्व उप -प्रधानमंत्री भारत सरकार की 23 वीं पुनः तिथि श्रद्धापूर्वक मनाएगी । इस बारे मे जानकारी देते हुए सिहाग ने बताया कि आज उपरोक्त प्रोग्राम की तैयारी हेतू पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की एक बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि 6 अप्रैल को गरीबों,आमजनों व किसानो के मसीहा श्रद्धेय स्व चौधरी देवीलाल की ताऊ देवीलाल स्टेडियम में स्थापित प्रतिमा पर पुष्प मालाएं अर्पित करके पार्टी के सभी कार्यकर्ता ,पदाधिकारी एवं उनके प्रशंसक उनको श्रद्धांजली देंगे। जजपा शहरी जिला अध्यक्ष सिहाग ने बताया कि उसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता उनकी जीवनी बारे प्रकाश डालेंगे तथा समाज की भलाई के लिए उनके द्वारा किए कार्यो को याद किया जाएगा। तत्पश्चात पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जिले की विभिन्न गोशालाओं में जाकर गौमाताओ को हरा चारा डाला जाएगा एवं गुड़ खिलाया जाएगा ।
