अब खिलेगा सिरसा जिले में कमल !

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

डीपी वर्मा

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भाजपा के सिरसा के जिलाध्यक्ष और डबवाली से पूर्व प्रत्याशी आदित्य देवीलाल को हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त कर यह साबित करने की कोशिश की है कि भारतीय जनता पार्टी सिरसा जिले में कमल खिलाने, मतलब डबवाली विधानसभा क्षेत्र में अपना विधायक बनाने की कोशिश में है और यदि जेजेपी से गठबंधन भी हुआ तो डबवाली सीट जेजेपी को नहीं मिलेगी।
आदित्य न केवल राजनीतिक तौर पर काफी परिपक्व युवा नेता है बल्कि जुझारू और लड़ाकू भी है ।मौका होता है तो वे इनेलो के अभय सिंह चौटाला सरकार में मंत्री चौधरी रंजीत सिंह सहित जेजेपी के नेताओं को चुनौती देने से भी बाज नहीं आते। वे अपनी बातें बड़ी शिद्दत के साथ कर लेते हैं।पाठकों को यह जान लेना चाहिए कि अगले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ऐलनाबाद और डबवाली की सीटों पर कमल खिलाने को लेकर आश्वस्त है और जहां डबवाली में उसके पास आदित्य जैसा मजबूत उम्मीदवार है वही ऐलनाबाद से मीनू बेनीवाल उसके उम्मीदवार हो सकते हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में आदित्य ने 51,000 से ज्यादा वोट हासिल किए परंतु पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के परिवार ने कथित तौर पर यह योजना के तहत उन्हें हराने का काम किया और यह योजना इसी परिवार के एक और उम्मीदवार कांग्रेस की अमित सिहाग के काम आई।

आदित्य के नाम से चौधरी देवी लाल परिवार की भाजपा के माध्यम से सरकार में सीधी एंट्री।

सिरसा जिले में भाजपा के मजबूत ध्वजवाहक आदित्य देवीलल।

इस चुनाव में कांग्रेस के अमित सिहाग इनेलो के डॉक्टर सीताराम और जेजेपी के उम्मीदवार सर्वजीत सिंह को मिले वोट इस चुनाव की आधी कहानी बता देते हैं। अमित सियाग को वोट मिले 66185, आदित्य देवीलाल को मिले 51 238 सर्वजीत को मिले 23002दो और इनेलो के डॉक्टर सीताराम को मिले मात्र 8825

सिरसा जिला के लोग इन सभी चीजों से वाकिफ हैं और आदित्य देवीलाल को एक मजबूत युवा नेता के रूप में स्वीकार करते हैं। आदित्य को चेयरमैन बनाने के सवाल पर सिरसा के लोग यह भी मानते हैं कि मुख्यमंत्री ने आर पार की बात करते हुए यह फैसला लिया है वरना जेजेपी के नेता कभी नहीं चाहते कि आदित्य राजनीतिक तौर पर मजबूत हो क्योंकि वह सिरसा जिले में उनके लिए एक चुनौती है गठबंधन के बावजूद जेजेपी के नेताओं के खिलाफ मंच से बोलना प्रेस कॉन्फ्रेंस तक कर देना आदित्य का दम दिखाता रहा है।
बताते हैं कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ने आदित्य देवीलाल को हरको बैंक का चेयरमैन बनाने मतलब उन्हें किसानों के लिए काम करने का मौका देने की कोशिश की थी । उन्हें टेलीफोन से सूचना भी दे दी गई थी परंतु कुछ दिन बाद हुकुम सिंह भाटी को चेयरमैन बना दिया गया ।तब यह गया था कि इस मामले में जरूर जे जे पी के नेताओं ने मुख्यमंत्री पर दबाव डालकर उन्हें यह लाभ नहीं मिलने दिया होगा परंतु हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन के रूप में स्थापित कर मुख्यमंत्री ने आदित्य को और भी मजबूत कर दिया है इससे भारतीय जनता पार्टी को सिरसा जिले में निश्चित तौर पर लाभ होगा। आदित्य चौटाला 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले लैंड मॉरगेज बैंक के चेयरमैन रहे ।इस थोड़े से अंतराल में उन्होंने अपने राजनीतिक कौशल का परिचय देने की कोशिश की परंतु चुनाव से पहले उन्हें इस पद से त्यागपत्र देना पड़ा अभी उनके पास लगभग डेढ़ वर्ष का समय है ।इस दौरान वे एक बार फिर अपनी योग्यता का परिचय दे सकते हैं ।उन्हें हरियाणा में सबसे महत्वपूर्ण और किसान उपयोगी सरकारी उपक्रम में काम करने का मौका मिला है। आदित्य देवीलाल
बुधवार 5 अप्रैल को 11:00 मार्केटिंग बोर्ड कार्यालय में आकर कार्यभार ग्रहण करने वाले हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *