दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
चंडीगढ़, 3 अप्रैल, 2023: शिव धर्मार्थ सेवा समिति द्वारा, आज चंडीगढ़ क्लब सेक्टर 1, में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भारी बारिश और मौसम खराब होने के बावजूद ब्लड डोनर्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए 78 यूनिट ब्लड जमा किया गया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन शिव धर्मार्थ सेवा समिति द्वारा किया गया था।
चंडीगढ़ क्लब अध्यक्ष श्री संदीप साहनी जी का इस ब्लड डोनेशन कैंप में विशेष सहयोग रहा। शिव धर्मार्थ सेवा समिति के सतीश कुमार, पिंटू चैनवाल, कैलाश जी श्रीनिवास जोशी जी, गोपाल जी, बहादुर धामी जी, इंद्रजीत, बालम सिंह, दीपचंद, गोपाल कृष्ण कुमार ,सुरेंद्र जी, मोहन जी, वासुदेव जी, चंचल रावत जी भुवन अधिकारी जी ,संजीव कुमार, गुलाब राम जी, राकेश कुमार ,अशोक कुमार एवं अन्य कई लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदाताओं की सेवा की।
लायंस क्लब चंडीगढ़ के श्री टीके मैगजीन डॉक्टर एवं लायंस क्लब की पूरी टीम इस ब्लड डोनेशन कैंप में शुरू से लेकर आखिर तक मौजूद रही। इसके अलावा टी के मैगजीन जी ने रक्त दाताओं को तोहफे देकर सम्मानित भी किया। अंत में समिति की ओर से पीजीआई ब्लड बैंक की पूरी टीम एवं डॉक्टर सुचेत सचदेव जी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।