दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
चंडीगढ़, 3 अप्रैल, 2023: द नैरेटर्स परफॉर्मिंग आर्ट्स सोसाइटी ने रानी ब्रेस्ट कैंसर ट्रस्ट (आरबीसीटी) के सहयोग से कला-क्षेत्र के तत्वावधान में रोडीज कोफीहौज, सेक्टर 35, चंडीगढ़ में अपनी पहली किताब क्लब पोएटिक मीट का आयोजन किया। इस बैठक की थीम पोएटिक एक्सप्रेशंस एंड डिफरेंट लैंग्वेजेस था। इस कार्यक्रम की रुप रेखा द नैरेटर्स परफॉर्मिंग आर्ट्स सोसाइटी की फाउंडर डायरेक्टर निशा लूथरा ने की थी। निशा जो कि खुद एक पोएट और हिंदी कविता पुस्तक ‘उन्स’ की लेखिका हैं, जिसका कई भाषाओं में अनुवाद किया जा रहा है। इसके साथ ही लूथरा का मानना है कि एक साहित्यिक कृति का अनुवाद विविध पाठकों के बीच उसकी पहुंच को बढ़ाता है, जो कि लेखक को सशक्त बनाने के साथ साथ उनके कार्य की प्रभावकारिता में वृद्धि करता है। इस मौके पर आरबीसीटी की ट्रस्टी बिट्टू संधू भी मौजूद थी ।
इस कार्यक्रम ने हाल ही में प्रतिष्ठित चंडीगढ़ साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त करने पर चंडीगढ़ की प्रख्यात कवयित्री श्रीमती लिली स्वर्ण को सम्मान स्वरुप नवाजा। इसके साथ ही कई कवि और साहित्य प्रेमी, जो कि कला-क्षेत्र के मेंबर्स हैं, अपनी कविता को साझा करने और परिभाषित थीम के आसपास दूसरों की कविता पर चर्चा करने के लिए किताब क्लब में शामिल होने आए थे। सेशन की शुरुआत आयरलैंड की श्रीमती एमर डेविस, और वाराणसी स्थित कवि एवं प्रोफेसर बीना सिंह द्वारा रेसिटेशन वीडियो द्वारा की गई, जो कि क्रमशः आयरलैंड और काशी चैप्टर के लिए कला-क्षेत्र के एडवाइजरी बोर्ड के पैनल में भी हैं। इस मौके पर ट्राइसिटी के प्रसिद्ध कवियों सहित निशा लूथरा ने अपनी अपनी कविताओं का पाठ किया।
इस कार्यक्रम में लिली स्वर्ण, पोएट एक्टिविस्ट, एमी सिंह, डॉ. अर्चना सिंह, सुनीत मदान, अल्का कंसरा, अभिनेता, निर्देशक और कवयित्री, बलप्रीत कौर, पोएट एंड एक्टर, बबीता कपूर, तथा नागपुर की कवयित्री मधु गुप्ता जैसे कवियों ने भाग लिया। सेशन की मेजबानी पोएट एवं ऑथर सोनिया चौहान ने की, जो कि कलाक्षेत्र के चंडीगढ़ चैप्टर फॉर क्रिएटिव एंड फिक्शन राइटिंग जोनर्स की प्रमुख हैं। समारोह के प्रमुख कलाक्षेत्र के विश्व प्रमुख राजन बथेजा थे।