जजपा ने माता मनसा देवी प्रांगण में स्थित गोशाला में गौमाता को हरा चारा डाल कर व केक काटकर मनाया दुष्यंत चौटाला का जन्मदिन। वृद्धों का दिया गया आशीर्वाद हमेशा फलता है : ओ पी सिहाग

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

डीपी वर्मा

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

पंचकूला ,3 अप्रैल : जननायक जनता पार्टी पंचकूला ने प्रदेश के युवा ,यशस्वी, ऊर्जावान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का जन्म दिन बड़े ही हर्षोल्लास व सादगी के साथ मनाया। जजपा पंचकूला के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग व प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह के नेतृत्व में पंचकूला सेक्टर 12 स्थित कम्युनिटी सेंटर वृद्धआश्रम में बुजुर्गो को फल वितरित किए तथा उनसे युवा उपमुख्यमंत्री की स्वस्थ व लंबी आयु के लिए आशीर्वाद देने के लिए प्रार्थना की सभी बुजुर्गों ने दुष्यंत की लंबी उम्र की कामना की तथा उनको और आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सेक्टर 12 में सफाई का काम करने वाले सफाई मित्रों को भी फल वितरित किए गए। इसके बाद सभी जजपा कार्यकर्ताओं द्वारा माता मनसा देवी प्रांगण में स्थित गोशाला में गौमाता को हरा चारा डाल कर व केक काटकर दुष्यंत चौटाला का जन्म दिन मनाया । जजपा जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने इतनी छोटी उम्र होने के बावजूद देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है तथा आज वो अपनी पीढ़ी के युवा नेताओ से कोसों आगे हैं। उनकी कार्यशैली ,आधुनिक सोच व विनम्र स्वभाव का प्रदेश का हरेक वाशिंदा कायल है। उन्होंने कहा कि पंचकुला की सारी जजपा की इकाई उनके जन्मदिन पर परम पिता परमात्मा से प्रार्थना करती है कि वो राजनीति के और शिखर पर पहुंच कर प्रदेश व देश की सेवा करे । इस अवसर पर पंचकूला जजपा के सभी वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे जिनमे विशेष रूप से पार्टी के तीनों पार्षद सुशील गर्ग, राजेश निषाद, अरविंद जाखड़, माता मनसा देवी बोर्ड के सदस्य हरबस सिंगला, नरेंद जैन, वरिष्ठ नेता के सी भारद्वाज, रामफल यादव, रायसिंह प्यारेवाला ,सुरिन्दर चड्डा, डॉ आर के रंगा, भीम गोड, ईश्वर सिंहमार , अजय गौतम, संदीप राणा, दीपक चौधरी, राजेन्द्र मेहरा, विकास मलिक, हनी सिंह,उपेन्द्र दुबे , जयपाल नंदल , मनीष गुजर, आजाद सिंह,हीरामन वर्मा, नसीबसिंह,अशोक गुप्ता, सोहन लाल गुजर, जगदीश तंवर, राम मेहर वाल्मीकि, राजेश वाल्मीकि, मंजू सिंह ,अवतार सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *