मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा**भिवानी जिले के धनाना गांव के खरीद केंद्र को 6 एकड़ में किया जाएगा विकसित**धनाना ग्राम पंचायत के सरपंच मिलकर गांव के विकास के लिए एक सांझी योजना करें तैयार- मनोहर लाल*

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

डीपी वर्मा

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

चंडीगढ़, 3 अप्रैल – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भिवानी जिले के धनाना गांव के खरीद केंद्र को 2 एकड़ से 6 एकड़ में विकसित करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री अपने भिवानी जिले के दौरे के दौरान सोमवार को धनाना गांव में ग्रामीणों से जन संवाद कर रहे
थे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों की योजनाओं को ऑनलाइन कर दिया है। अब नागरिक घर बैठे ही मोबाइल से आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते।

*धनाना गांव के 122 लोगों ने आयुष्मान भारत योजना का उठाया लाभ*
मुख्यमंत्री ने कहा कि धनाना गांव के 5582 लोगों के आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। इनमें से 122 लोगों ने अब तक आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाया है। धनाना गांव के 1687 लोगों के नए राशन कार्ड बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष की आयु होते ही अब बुढ़ापा पेंशन अपने आप बन रही है। इस गांव में 11 लोगों की पेंशन ऑटोमेटिक बनी है

*राज्य सरकार मेरिट के आधार पर युवाओं को दे रही नौकरी*
श्री मनोहर लाल ने कहा कि धनाना गांव के 36 परिवारों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध करवाया गया है। इतना ही नहीं, गांव धनाना के 99 युवाओं को नौकरी मिली है। ये सरकार की पारदर्शी नीति का ही परिणाम है। हमारी सरकार मेरिट के आधार पर युवाओं को नौकरी दे रही है।

*सरपंच मिलकर गांव के विकास के लिए एक सांझी योजना करें तैयार*मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-टेंडरिंग के माध्यम से कार्यों में पारदर्शिता आई है और कार्यों की गति भी बढ़ी है। मुख्यमंत्री ने धनाना ग्राम पंचायत के तीनों सरपंचों को निर्देश देते हुए कहा कि वे मिलकर गांव के विकास के लिए एक सांझी योजना तैयार करें। इसके अलावा, धनाना गांव में बस्ती में गंदे पानी की सप्लाई को 7 दिन में दुरुस्त करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों की शराब के ठेके को गांव से बाहर करने की मांग पर मुख्यमंत्री ने ठेके को गांव से बाहर करने के निर्देश दिए।
*धनाना गांव को जल्द ही किया जाएगा लालडोरा मुक्त*
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की लाल डोरा से संबंधित समस्या पर मुख्यमंत्री ने बताया कि धनाना गांव का 24 मार्च को नक्शा फाइनल कर दिया गया है और जल्द ही गांव को लालडोरा मुक्त कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल, विधायक श्री बिश्मभर वाल्मीकि, राई के विधायक श्री मोहन लाल बड़ौली,मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव,  उपायुक्त श्री नरेश नरवाल, पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह शेखावत सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *