यज्ञ के साथ प्रताप स्कूल खरखौदा के शैक्षणिक सत्र 2023-24 का आरंभ हुआ।

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

डी पी वर्मा

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@admin

प्रताप स्कूल खरखौदा में आज विद्यालय के 24वें सत्र 2023-24 का संसार के श्रेष्ठ कर्म यज्ञ के साथ शुभारंभ हुआ। विद्यालय प्रबंधन समिति, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका, संपूर्ण स्टॉफ, प्रशिक्षकों और अभिभावकों ने यज्ञ में आहुति दी। सभी ने सत्र 2023-24 में और भी अधिक मेहनत करके विद्यार्थियों और खिलाड़ियों के चहुँमुखी विकास करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा सबसे पहले हमारा स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए क्योंकि हमारा स्वास्थ्य अच्छा होगा तभी हम चहुँमुखी विकास कर सकते हैं। उपप्राचार्य नरेश दहिया ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हम अनुशासन एवं संस्कारित होकर ही अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम आरंभ से ही अनुशासन में रह कर अपने कार्यों को पूर्ण करते हैं तो सफलता जरूर मिलती है। प्राचार्या दया दहिया ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने शिक्षा प्राप्त करते हुए यह सिद्ध किया है कि मेधावी विद्यार्थी खेल में अच्छी मेहनत कर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर सकता है। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर का पदक प्राप्त खिलाड़ी शिक्षा के क्षेत्र में मैरिट प्राप्त कर सकता है। मैं विद्यालय की प्रबंधन समिति की बहुत ही आभारी हूँ कि उन्होंने विद्यालय में शिक्षा, संस्कार, स्पोर्टस एवं शिक्षकवृंद की उत्तम व्यवस्था दी है। विद्यालय के शिक्षकवृंद एवं खेल प्रशिक्षकों को भी विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों के प्रति उनके समर्पण, कठोर परिश्रम, कुशल प्रशिक्षण और उनकी योग्यता के लिए धन्यवाद करती हूँ। विद्यार्थियों की सफलता अभिभावकों के आशीर्वाद, विद्यार्थियों की कठोर मेहनत, प्रशिक्षकों एवं शिक्षकवृंद का स्नेह तथा शिक्षा समिति द्वारा दी गई मूलभूत सुविधाओं का परिणाम है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *