हरियाणा के तीन लाख पेंशनर में मांगे ना माने जाने के कारण भारी रोष :- भारद्वाज

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

हरियाणा पेंशनर  समाज जिला पंचकूला की कार्यकारिणी एवं सदस्यों की बैठक आज सेक्टर 15 के पार्क में जिला उपप्रधान सरदार हरशरण सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें हरियाणा सरकार द्वारा लगभग तीन लाख पेंशनर की लंबित मांगों के प्रति  सरकार के ढुलमुल रवैया की   कड़ी आलोचना की गई। मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे  उपप्रधान सरदार हरशरण सिंह व वरिष्ठ सदस्य के सी भारद्वाज ने बताया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों और अधिकारियों की चिरकाल से लंबित मुख्य मांगों में 65, 70, 75 व 80 साल की आयु पूर्ण करने उपरांत 5, 10 , 15 व 20% मूल पेंशन में बढ़ोतरी, मेडिकल भत्ता 1000 से बढ़ाकर ₹3000 करना, कैशलेस मेडिकल सुविधा लागू करना,  कोमुटेशन की राशि की वसूली 15 वर्षों की बजाय 12 वर्षों में करना, फैमिली पेंशनर को एल टी सी की सुविधा प्रदान करना, पुरानी पेंशन योजना को लागू करना इत्यादि मांगे शामिल है। बैठक में उपस्थित संगठन सचिव जे पी नंदन ने बताया कि 24 फरवरी 2023 को सभी लंबित मांगों बारे मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त पंचकूला को दिया गया था और 2 घंटे उपायुक्त कार्यालय के सामने ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा धरना भी दिया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि यदि हरियाणा सरकार द्वारा 9 अप्रैल 2023 तक लंबित मांगों बारे कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो जिला पेंशनर समाज पंचकूला के सदस्य ऑल इंडिया स्टेट पेंशनर फेडरेशन के आह्वान पर 10 अप्रैल 2023 को लंबित मांगों बारे ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त पंचकूला के माध्यम से दोबारा ज्ञापन देंगे। आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य तेजपाल राठौर, के सी भारद्वाज, जयपाल नांदल, आर एस सैनी, सरदारी लाल, एच  के शर्मा, धन सिंह मेहला, रामफल यादव, सोमनाथ भारद्वाज, आजाद सिंह दिलेर, रामकुमार , पी आर डाबला, राजेंद्र सिंह, रामप्रकाश व राजवीर चौधरी उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *