दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
रायपुर रानी(संतोष सैनी,1अप्रैल 2023).
सनातन हिंदू धर्म के आराध्य देव एवं भारत की आत्मा कहलाने वाले भगवान हनुमान एवं रामनवमी के अवसर पर 2 अप्रैल को बजरंग दल एवं विहिप के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई.समिति द्वारा विगत हर वर्ष आयोजित की जाने वाली रामनवमी की भव्य शोभायात्रा बरवाला अनाज मंडी से प्रारंभ करके रायपुर रानी में समापत की गई.आयोजक समिति के सदस्य अजय राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि शोभायात्रा को भव्य रूप देने के लिए विगत एक माह से तैयारियां करी जा रही थी.इस वर्ष सभी समाज प्रमुखों को शोभायात्रा में आमंत्रित किया गया है। और सभी धर्मों के इष्ट देवताओं को भी शोभायात्रा में पूजनीय स्थल पर स्थान दिया गया है। शहर में लगे झंडे, तोरण, और कटआउट से लोगों में रामनवमी को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है।शोभायात्रा में हजारों की संख्या में राम और हनुमान भक्त शामिल हुए.
शोभा यात्रा में मातृशक्ति भगवा या पीले वस्त्र पहनकर निकली. इससे इस यात्रा में उत्साह का वातावरण बना रहा. छोटे-छोटे बच्चे भगवान राम एवं हनुमान की विभिन्न महापुरुषों के भेष में शोभायात्रा में शामिल हुए.आयोजन समिति के प्रभारी श्रीनिवास दीक्षित, ओमपाल चौहान ने बताया कि यह त्योहार हिंदू धर्म से जुड़े लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इस त्यौहार के साथ ही मां दुर्गा की नवरात्रि महोत्सव का समापन भी जुड़ा हुआ है. इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील जैन, सैलेश शर्मा, ब्लूराम बाजीगर, श्रीनिवास दीक्षित, प्रदीप राणा, अजय राणा, सुरेंद्र शर्मा,संजय, रजत राणा सहित अनेक लोग उपस्थित थे.