सैनिक नगर में कैंसर से बचाव को लेकर हुआ जागरूकता सेमिनार
भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष व नगर पार्षद डा. नीना सतपाल राठी के
नेतृत्व में हुआ सेमिनार
डा. तुलसी ने कैंसर रोग से बचाव को लेकर दिया आवश्यक  परामर्श
सेमिनार में सैकड़ों महिलाओं ने लिया हिस्सा

0 minutes, 2 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
बहादुरगढ़। झज्जर जिला प्रशासन की ओर कैंसर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा
है। इसी कड़ी के तहत सैनिक नगर में कैंसर जागरूकता सेमिनार का आयोजन हुआ।
भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं नगर पार्षद डा. नीना सतपाल राठी के
नेतृत्व में हुए इस सेमिनार में काफी संख्या में महिलाओं में भाग लिया।
इस दौरान कई आंगनबाड़ी व आशा वर्कर भी मौजूद रही। सेमिनार में डा. तुलसी
ने महिलाओंं व आमजन को कैंसर के प्रति जागरूक किया और इस बीमारी से बचाव
को लेकर उचित परामर्श भी दिया।
        डा. तुलसी ने महिलाओं में प्रमुख रूप से होने वाले कैंसर के प्रति
उन्हें जागरूक किया। साथ में बताया कि हमें इस गंभीर बीमारी से बचने को
लेकर अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने
कैंसर के बचाव व उपचार के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि
महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर, गर्भाश्य, कोलोरेक्टल, मुंह का
कैंसर होने का खतरा अधिक रहता है। यदि सही समय पर कैंसर का इलाज करवा लें
तो काफी हद तक कैंसर को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार
व जिला प्रशासन की ओर से कैंसर से बचाव को लेकर जागरूकता सेमिनार समय-समय
पर किये जा रहे हैं। उधर सेमिनार में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष एवं
नगर पार्षद डा. नीना सतपाल राठी ने भी सभी महिलाओं को समय-समय पर
चिकित्सा परामर्श लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर उनके शरीर में
कोई भी गांठ है तो उसको लेकर डाक्टर के पास जाकर जांच करवानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि काफी महिलाएं भी कैंसर रोग से ग्रस्त हो रही हैं ऐसे में
हमें इस बीमारी से बचाव को लेकर विशेष सावधानियां बरतने की जरूरत है।
कैंसर से बचाव को लेकर जागरूक होना बेहद जरूरी है। कैंसर को लेकर यदि कोई
भी लक्षण हमें नजर आता है तो तुरंत अपने स्वास्थ्य की जांच करवानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जो शरीर के कई अंगों को
प्रभावित कर सकती है। अगर समय पर शीघ्र उपचार किया जाये तो यह अक्सर ठीक
हो जाती है, लेकिन यदि जल्दी इस पर ध्यान नहीं दिया जाये तो मरीज के बचने
की आशंका कम रह जाती है। ऐसे में हमें कैंसर रोग से ग्रस्त होने से बचने
को लेकर जागरूकता के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान देने
की जरूरत है। उधर डा. नीना सतपाल राठी ने वार्ड-30 के बारातघर में 23
मार्च को शहीदी दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी जानकारी दी और
उन्हें इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील भी की।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *