डीपी वर्मा
बे मौसमी बरसात और ओलावृष्टि से पूरे प्रदेश में सरसों और गेहूं की खड़ी फसल को जो नुकसान हुआ है उसका खामियाजा किसान ही नहीं सबको भुगतने की आसार बन रहे हैं ।उस समय जब फसल पक कर तैयार थी इस तरह कई दिन की बरसात और ओलावृष्टि आफत की बरसात के रूप में देखी जा रही है। शनिवार को हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में बरसात के साथ ओलावृष्टि भी हुई। कुछ क्षेत्रों में इतनी भारी ओलावृष्टि हुई है कि इसकी तबाही को सहज ही महसूस किया जा सकता है। हमारे पास मांडोठी गांव जो बहादुरगढ़ क्षेत्र में पड़ता है से किसी ने एक वीडियो भेजी है जिसे देखकर आप सिहर उठोगे। बरसात और ओलावृष्टि से जमीन पर पसर गई खड़ी फसल में पहले तो कुछ बचा नहीं है और जो बचा खुचा है उसे काटने और कटवाने में मशीनें भी लाचार नजर आएंगी। जिस खेत से 50 क्विंटल गेहूं निकलना था उसमें से 25 कुंटल भी नहीं निकलेगा तो उस नुकसान की भरपाई कहां से हो पाएगी।
वीडियो देखिए।