दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
रायपुररानी नन्द सिंगला
पंचकूला जिला के ग्रामीण क्षेत्र शिवालिक पहाडियों की तलहटी में स्थित
रायपुररानी के ऐतिहासिक माता समलासन देवी मंदिर में अब की बार दो दिवसीय वार्षिक मेला आगामी 5 अप्रैल चौदस तिथि तथा 6 अप्रैल पूर्णमासी तिथि को लगेगा। यह जानकरी प्रदान करते हुए माता समलासन देवी मंदिर के पुजारी पण्डित जितेन्द्र मोहन शर्मा जी ने बताया कि 5 अप्रैल चौदस सुबह से मेला लगेगा। माता समलासन देवी मंदिर में हजारों की संख्या में श्ररदालुओ ने पूजा अर्चना की और महामायी का आशीर्वाद लिया। मंदिर के पुजारी
जितेन्द्र मोहन शर्मा ने प्रदेशवासियों को नवरात्र व हिंदू नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने आज महामायी के चरणों में प्रार्थना की है कि उनकी कृपा सभी पर बनी रहे और वे तरक्की के रास्ते अग्रसर हो । मंदिर के पुजारी
जितेन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि अब की बार रायपुररानी समलासन मंदिर में वार्षिक मेला आगामी 5 व 6 अप्रैल को लगेगा। जिसमें पंजाब, हरियाणा,हिमाचल, उतर प्रदेश, दिल्ली सहित समूचे देश से देवी भक्त हर वर्ष माता समलासन देवी मंदिर में माथा टेकने
आते है । मेले की सभी तैयारियां चल रही है। भक्तो के लिए व्यापक प्रबन्ध किए गए है।
रायपुररानी स्थित ऐतिहासिक माता समलासन मंदिर