दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@dakshdarpan24-ingmail-com
पंचकूला, 1 अप्रैल, 2023:
श्री श्याम करुणा फाउंडेशन की ओर से आयोजित भंडारे का दृश्य।
समाज कल्याण के कार्यों में संलग्न गैर-लाभकारी संस्था- श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन की ओर से पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में शनिवार को 53वें सार्वजनिक भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में राहगीरों और जरूरतमंद लोगों ने भोजन ग्रहण किया।
श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन के संचालक श्री अमिताभ रूंगटा ने इस अवसर पर कहा कि संस्था समाज के साधनहीन एवं गरीब लोगों की सहायतार्थ हर हफ्ते माता मनसा देवी का प्रसाद ( भोजन ) का वितरण करती है। साथ ही, बेसहारा और घायल गायों की भी सहायता करती है। गायों को गौशाला में रखकर उनके चारे और इलाज का उपयुक्त इंतजाम किया जाता है।
भंडारा वैन ने पंचकूला इंडस्ट्रियल एरिया में भोजन का वितरण किया। भंडारे में सेवा कार्य करने वालों में अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, निधि, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।
/