दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
हुडा(RWA) के चुनाव हलचल तेज” हुड्डा रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन (RWA)नारनौल के चुनाव की आज नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है , RWA के चुनाव अधिकारी श्री रवींद्र यादव एडवोकेट व अतिरिक्त चुनाव अधिकारी संतोख सिंह यादव एडवोकेट ने बताया की पदाधिकारियों प्रधान, उप प्रधान, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष, प्रेस सचिव, व 5 कार्यकारिणी के सदस्य के चुनाव आगमी 26 मार्च 2023 को होने हैं!अतिरिक्त चुनाव अधिकारी संतोख सिंह यादव ने बताया की नामांकन की प्रक्रिया हुड्डा रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यालय हुड्डा सामुदायिक केंद्र में शुरू हो गई है आज शाम 4:00 बजे तक प्रधान पद के लिए श्रीमती पंकज यादव का नामांकन फार्म प्राप्त हुआ है वह उपाध्यक्ष के लिए भी एक नामंकन श्री राम अवतार जी का प्राप्त हुआ है, नामांकन की 18-03-2023 शाम 4:00 बजे तक नामांकन भरने का का समय है,चुनाव समिति के सदस्य भी मौजुद रहे, श्री अजीत जैन जी व जेपी कौशिक जी, श्री आर के चौधरी अधिवक्ता की गरिमा माई उपस्थिति हुड्डा सामुदायिक केंद्र मे हाजिर रहे !