रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन नारनौल के चुनाव की आज नामांकन प्रक्रिया शुरू

0 minutes, 2 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

हुडा(RWA) के चुनाव हलचल तेज”  हुड्डा रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन (RWA)नारनौल के चुनाव की आज नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है , RWA के चुनाव अधिकारी श्री रवींद्र यादव एडवोकेट व अतिरिक्‍त चुनाव अधिकारी संतोख सिंह यादव एडवोकेट ने बताया की पदाधिकारियों प्रधान, उप प्रधान,  सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष, प्रेस सचिव, व 5 कार्यकारिणी के सदस्य के चुनाव आगमी 26 मार्च 2023 को होने हैं!अतिरिक्‍त चुनाव अधिकारी संतोख सिंह यादव ने बताया की नामांकन की प्रक्रिया हुड्डा रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यालय हुड्डा सामुदायिक केंद्र में शुरू हो गई है आज शाम 4:00 बजे तक प्रधान पद के लिए   श्रीमती पंकज यादव का नामांकन फार्म प्राप्त हुआ है वह उपाध्यक्ष के लिए भी एक नामंकन श्री राम अवतार जी का प्राप्त हुआ है, नामांकन  की 18-03-2023 शाम 4:00 बजे तक नामांकन भरने का का समय है,चुनाव समिति के सदस्य भी मौजुद रहे, श्री अजीत जैन जी व जेपी कौशिक जी, श्री आर के चौधरी अधिवक्ता की गरिमा माई उपस्थिति हुड्डा सामुदायिक केंद्र मे हाजिर रहे !

Similar Posts

विधानसभा के बजट सत्र दौरान एक विधेयक पारित किया गया   तीन अन्य विधेयक प्रस्तुत भी किए गए चंडीगढ़, 17 मार्च – हरियाणा विधान सभा के बजट सत्र में आज हरियाणा विनियोग (संख्या 1) विधेयक, 2023 पारित किया गया । इसके अतिरिक्त, सदन में तीन और विधेयक प्रस्तुत किए गए जिनमें हरियाणा नगर निगम (संशोधन) विधेयक, 2023, पंडित लख्मी चंद राज्य प्रदर्शन और दृश्य कला विश्वविद्यालय, रोहतक (संशोधन) विधेयक, 2023 व हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास तथा विनियमन (संशोधन) विधेयक, 2023 शामिल हैं। सदन में इन विधेयकों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *