डीपी वर्मा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा
अटेली के गांव खोड़ निवासी युवक का अपहरण कर हत्या करने के मामले में थाना अटेली की पुलिस टीम ने एक आरोपित संजय को गिरफ्तार कर लिया है। युवक के दादा छाजू सिंह ने थाना अटेली में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया कि 28 मार्च की शाम को उसने अपने पोते को अटेली की तरफ से आता हुआ देखा था, उसी समय एक गाड़ी आई और उसके पोते दीपक को बैठाकर ले गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके बाद से उसका पोता नहीं मिला है। शिकायतकर्ता ने नामजद और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए पता लगाया कि अटेली के गांव खोड़ निवासी युवक और युवती ने झज्जर के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। युवती के परिजनों को इस शादी से ऐंतराज था, जिसके चलते युवक दीपक की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।
आरोपी की हुई गिरफ्तारी।
दिनांक 27 मार्च को युवती के परिजनों ने उनकी लड़की के घर से गायब होने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पता लगाया कि दिनांक 25 मार्च को लड़की घर से बिना बताए चली गई थी और गांव खोड़ के ही रहने वाले दीपक के साथ झज्जर के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। पुलिस ने युवती को रेवाड़ी क्षेत्र से बरामद कर लिया था और न्यायालय में माननीय न्यायाधीश के समक्ष युवती के बयान करवाए गए थे। जिनमें युवती ने बताया था कि उसने और दीपक ने शादी कर ली है, वह दीपका के साथ ही रहना चाहती है व उसकी जान को खतरा है, इसलिए वह प्रोटेक्शन में रहना चाहती है। इसके बाद पुलिस ने युवती को प्रोटेक्शन में सेफ हाउस में भेज दिया था।
इसके बाद लड़के के दादा छाजू सिंह ने उसके पोते दीपक के अपहरण का मामला दर्ज कराया। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने एसआईटी टीम का गठन किया। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए पता लगाया कि एक युवक की लाश एनएच–48 पर जयपुर ग्रामीण के थाना भांबरू क्षेत्र में मिली है। युवक के परिजनों से उसकी पहचान कराई गई। पुलिस ने इस मामले में युवती के भाई संजय को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने पूछताछ में पता लगाया कि आरोपितों ने गमछे से युवक दीपक का गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने गांव में पुलिस को दो रिजर्व टुकड़ियां तैनात कर दी हैं और घटना के आई विटनेस को सुरक्षा प्रदान की गई है। पुलिस कप्तान ने थाना अटेली प्रबंधक को निर्देश दिए हैं कि गांव के सभी लाइसेंसी हथियारों को थाने में जमा कराया जाए। पुलिस विभाग गांव में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में जुटा हुआ है।