हनुमान जयंती के अवसर पर शहर में निकाली विशाल शोभा यात्रा 

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

नारनौल,1 अप्रैल                 हनुमान जयंती के अवसर पर स्थानीय शहर के प्राचीनतम हनुमान मंदिर कडिय़ा वाला बालाजी की ओर से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा नारनौल शहर के प्राचीन मां चामुंडा देवी मंदिर से शुरू हुई, जो शहर के विभिन्न रास्तों से होते हुए कडिय़ा वाला मंदिर पहुंची। इस यात्रा में विशेषता यह रही कि विभिन्न झांकियों पर समाज सुधार के संदेश लगे हुए थे।

आगामी 6 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी। इसी सिलसिले में शनिवार को कडिय़ा वाला बालाजी मंदिर की ओर से शहर में एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, माता सीता, हनुमान, श्रीकृष्ण और शिव शंकर महादेव की विभिन्न झांकियां शामिल की गई। इन झांकियों में विशेषता यह रही कि इन पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा जल संरक्षण के सामाजिक सरोकार के संदेश लगे हुए थे। जिनकी उपस्थित लोगों ने काफी सराहना भी की। 

मंदिर के पुजारी नरेन्द्र शर्मा पुजारी ने बताया कि शोभा यात्रा शहर के प्राचीनतम चामुंडा देवी मंदिर से शुरू हुई। यह शोभायात्रा शहर के आजाद चौक, माणक चौक, पुल बाजार, महावीर चौक, रेस्ट हाउस, रेलवे रोड, नलापुर चौक होते हुए कडिय़ा वाला मंदिर पहुंची। शोभा यात्रा का जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत भी किया गया। आजाद चौक पर आजाद चौक युवा संगठन द्वारा कडिय़ा वाला मंदिर के पुजारी नरेंद्र शर्मा का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इस शोभायात्रा में बाहर से आए हुए बैंड द्वारा मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई। शोभा यात्रा में सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने बालाजी का झंडा उठाकर भाग लिया। छह अप्रैल को सुबह के समय हवन आयोजित किया जाएगा तथा उसके बाद भंडारा होगा। 

हनुमान जयंती के अवसर पर नारनौल शहर में शोभा यात्रा निकालते भक्तजन।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *