दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
रायपुररानी नन्द सिंगला
आज राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा एक एक्सपोर्ट लेक्चर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एवं रिसोर्स पर्सन के रुप में प्रोफेसर डॉ. राजीव कुमार गोयल, कंप्यूटर साइंस विभाग, नारायणगढ़ द्वारा शिरकत की गई। लेक्चर में एडवांस माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। ऑफिस ऑटोमेशन की पूरी प्रक्रिया को विस्तृत रूप से समझाया। प्रोग्राम का आयोजन डॉक्टर रोहित कुमार भुल्लर विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के B.A. (कंप्यूटर साइंस) और बीकॉम वोकेशनल के छात्रों ने भाग लिया। लेक्चर के दौरान छात्रों को अकाउट संबंधित एक्सेल फीचर्स के बारे में विस्तृत रूप से बताया। कार्यक्रम का सफल आयोजन प्राचार्य श्री नरेंद्र आंचल के दिशा-निर्देशों के अनुसार सफलतापूर्वक कराया गया। इसके अलावा अन्य प्राध्यापक श्री सुभाष चंद्र गोदारा, डॉक्टर पवन भारद्वाज। श्री सुनील दत्त शर्मा, शकील मोहम्मद एवं अन्य उपस्थित रहे।