आधी आबादी को पूरा हक दिलाने के लिए निरंतर कर रही हूं प्रयास : डा. नीना सतपाल राठी।कहा, महिलाओं को हर क्षेत्र में बढ़चढ़ कर आगे आना होगा

0 minutes, 2 seconds Read
Spread the love


डीपी वर्मा

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@dakshdarpan24-ingmail-com

बहादुरगढ़। पिछले करीब तीन दशक से राजनीति में रहकर नारी शक्ति व आमजन की
आवाज को सशक्त तरीके से उठाकर उनकी समस्याओं के समाधान करवाने, उनके हकों
को दिलवाने के लिए प्रयासरत झज्जर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डा.
नीना सतपाल राठी अपनी खास पहचान बना चुकी है। कभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध
करवाने को लेकर पूरजोर तरीके से आवाज उठाने तो कभी भ्रष्टाचार के खिलाफ
मुखर आवाज उठाने वाली डा. नीना सतपाल राठी एक के बाद एक सफल रिकार्डतोड़
कार्यक्रम कर जनता में अपनी खास पैठ बना चुका हैं। आधी आबादी को पूरा हक
मिले इसके लिए वह दिन-रात प्रयासरत रही है।
        सैनिक नगर में कुछ रोज पहले हुए शहीद सम्मान समारोह में भी उन्होंने
काफी रिकार्ड भीड़ जुटा कर यह साबित कर दिया कि उनका अपना एक अलग मुकाम
राजनीति व सामाजिक क्षेत्र में है। इसी के चलते उनके एक आमंत्रित पर
हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ किसी भी कार्यक्रम में एकत्रित हो जाती है।
मातृशक्ति को राजनीति समेत अन्य क्षेत्रों में भी आगे लाने के लिए उन्हें
प्रेरित करती रहती है। महिलाओं के उत्थान, उनके हकों को दिलाने के लिए
गंभीरता से कार्य करते हुए हर उचित प्लेटफार्म पर उनकी सशक्त आवाज बन रही
हैं। इसी का परिणाम है कि पिछले 3 बार से वह पार्षद भी चुनी गई है। नगर
परिषद में पहले 2 बार वह भारी मतों से जीती तो तीसरी बार उन्हें वार्ड-30
से निर्विरोध चुना गया। निर्विरोध तरीके से पार्षद चुनी गई डा. नीना
सतपाल राठी ने एक रिकार्ड भी कायम किया। उनके जनहित कार्यों के चलते काफी
महिलाओं ने एक सुर में आवाज उठाते हुए कहा कि इस बार डा. नीना सतपाल राठी
को भाजपा ने विधानसभा चुनाव में उतारना चाहिए। क्योंकि वह महिलाओं व आमजन
की उम्मीदों पर खरी उतरकर उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं दिला सकती हैं।
क्योंकि पिछले काफी लम्बे समय से वह पार्टी संगठन को मजबूत आधार देने के
साथ-साथ पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य भी कर रही हैं।
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जनसम्पर्क अभियान चलाकर पार्टी की
विचारधारा से भी लोगों को अवगत कराते हुए आगामी 2024 के चुनाव में फिर से
भाजपा का साथ देने के लिए निरंतर कार्य करती आ रही है। महिला राखी, भावना
कमलेश, बीरमति, गीता, सावित्री समेत कई अन्य ने कहा कि डा. नीना सतपाल
राठी में कुशल नेतृत्व क्षमता की कोई कमी नहीं है। जहां उन्हें किसी भी
कार्यक्रम में भीड़ जुटाने में महारत हासिल है वहीं राजनीति के साथ-साथ
उन्होंने सामाजिक, धार्मिक कार्यों में भी वह सेवाभाव से लगी रहती हैं।
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। बता दें
कि भाजपा में आने से पहले उन्होंने कांग्रेस में भी लम्बे समय तक रहते
हुए कई सफल आयोजन किए और अब भाजपा में रहते हुए पार्टी संगठन का जो भी
आदेश होता है उस पर पूरी निष्ठा, कर्मठता से कार्य कर रही है। चाहे कोविड
के दौरान वैदिक रसोई चलाने का कार्यक्रम हो या फिर वैक्सीनेशन कैम्प
लगवाने का कार्य हो या फिर किसी सभा व कार्यक्रम में भीड़ जुटाने की बात
हो उसमें पूरी तरह से सक्रियता से आगे रहती है। उधर लाइनपार में हुए एक
कार्यक्रम में उन्होंने बेटियों व महिलाओं को भी हर क्षेत्र में आगे आने
के लिए प्रेरित किया।

लाइनपार में हुए एक कार्यक्रम में बेटियों व महिलाओं का
सम्मान करते हुए डा. नीना सतपाल राठी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *