डीपी वर्मा दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
चंडीगढ़, 1 अप्रैल – हरियाणा सरकार ने राज्य की सहकारी चीनी मिलों के किसानों की गन्ने की बकाया पेमेंट का भुगतान करने के लिए 311.32 करोड़ रुपए की राशि जारी की है।
हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस राशि से राज्य की 10 सहकारी चीनी मिलों के किसानों की बकाया गन्ना की राशि का भुगतान किया जा सकेगा। यह राशि जारी करना सरकार की किसान हितैषी सोच को दर्शाती है। इस प्रकार सरकार ने हमेशा ही किसान हित में निर्णय लेकर किसानों को लाभान्वित करने के साथ ही किसान को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में कारगर कदम उठाए हैं । उन्होंने कहा कि सरकार हाल ही में ओलावृष्टि एवम बरसात से प्रभावित हुई फसलों की क्षतिपूर्ति के लिए भी जल्द ही मुआवजा देने का कार्य करेगी।
अब दुग्ध उत्पादकों को मिलेंगे दस लाख
सहकारिता मंत्री ने कहा कि दुग्ध उत्पादकों के लिए भी सहकारी विभाग द्वारा अहम निर्णय लिया गया है। पहले दुग्ध उत्पादकों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर संस्था द्वारा 5 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाती थी जिसे बढ़ाकर दस लाख रुपए कर दिया गया है। यह फैसला 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी हो गया है। उन्होंने कहा कि यह दुग्ध उत्पादको के हित में लिया गया अहम फैसला है। इस प्रकार मुख्यमंत्री ने दुग्ध उत्पादक किसानों को एक और तोहफा देकर दुग्ध उत्पादकों के परिवारों का भविष्य भी सुरक्षित करने का कार्य किया है।