डीपी वर्मा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा
पंचकूला /01 अप्रैल :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह नें जिला पंचकूला में चोरी की वारदातों पर काबू करनें हेतु सख्त निर्देश दिए गये है जिन निर्देशो के तहत क्राईम ब्राचं सेक्टर 19 इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में पिन्जोर से इनोवा कार चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विकास कुमार पुत्र सतवीर वासी पंज विहार कालौनी जिला फिरोजाबाद उतर प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 22.06.2022 को शिकायतकर्ता सौरभ गुप्ता वासी विश्वकर्मा कालौनी पिन्जोर नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 18.06.2022 को शाम के करीब 7.00 बजे उसके ड्राईवर नें इनोवा कार को रौनक होटल के सामनें खडी की थी और दिनांक 22.06.2022 को देखा तो गाडी वहां पर नही मिली जिस गाडी को किसी अन्जान व्यकित नें चोरी कर लिया । जिस बारे थाना पिन्जोर में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें मे क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें आरोपी को कल दिनांक 31 मार्च को आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।