दक्ष दर्पण समाचार सेवा
dakshdarpan2022@gmail.com
बहादुरगढ़। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार एवं सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की एक संयुक्त पहल है। इसी के तहत इस मेले का आयोजन हरियाणा में बहादुरगढ़, भिवानी, महेंद्रगढ़, कैथल, हिसार, पलवल और यमुनानगर में किया जा रहा है। बहादुरगढ़ में इसका आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बहादुरगढ़ में आगामी 20 मार्च 2023 को किया जा रहा है। इस आयोजन में देश प्रदेश की लगभग 50 इंडस्ट्रीज व लगभग 1000 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। इस आयोजन में देश प्रदेश की कई नामी कंपनियों के प्रतिनिधि इस मेले में उपस्थित रहेंगे मौके पर ही इंटरव्यू लेकर रोजगार के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा यह जानकारी देते हुए बहादुरगढ़ आईटीआई के प्रिंसिपल गीता आर सिंह ने बताया कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की पहल पर यह आयोजन होने जा रहा है ।इस की तैयारियां पूरे जोर-शोर व प्रचार प्रसार के साथ शुरू कर दी गई है। बहादुरगढ़ एसडीएम श्री अनिल कुमार यादव इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के माध्यम से स्थानीय युवाओं को कैरियर की शुरुआत का बेहतरीन अवसर प्रदान होगा अप्रेंटिसशिप मेले में विभिन्न क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली की बड़ी-बड़ी कंपनियों की भागीदारी रहेगी इन कंपनियों और उद्यमों के पास एक ही प्लेटफार्म पर संभावित अप्रेंटिस से मिलने वह मौके पर ही आवेदकों में से योग्य को चुनने का मौका होगा इससे आवेदकों को अपनी आजीविका को मजबूत करने और नए कौशल सीखने का अवसर मिलेगा मेले में भाग लेने के लिए https://www.apprenticeshipindia.gov.in/mela-registration पर पंजीकरण करना होगा। इसमें आईटीआई पास दसवीं बारहवीं व ग्रेजुएट सभी अपना पंजीकरण करा कर भाग ले सकते हैं। इसके साथ-साथ बहादुरगढ़ व झज्जर जिले में स्थित विभिन्न औद्योगिक संस्थाओं जैसे बीसीसीआई कॉफी फुटवियर पार्क सहित अन्य संस्थाओं और इकाइयों से बढ़-चढ़कर सहयोग मिल रहा है। छात्र-छात्राओं मैं भी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का पंजीकरण व भाग लेने के लिए काफी उत्साह है। इस आयोजन में हीरो ग्रुप ,सुब्रोस ,मिंडा ग्लोबल ऑटोमोबाइल ,जेबीएल, योकोहमा, पैनासोनिक, एचएनजी, हिंदवेयर ,सोमानी ,मेडी प्लस, न्यू लाइट, डेंसो ,प्रीसीजन इलेक्ट्रॉनिक्स, नैसटिक टेक्नोलॉजी, एजटेक एयर सिस्टम्स ,आटोलिव इंडिया आदि प्रतिष्ठित इंडस्ट्री भाग लेंगे। इस अवसर पर जेएपीओ कृष्ण कुमार, जेएपीओ प्रतीक वशिष्ट, वर्ग अनुदेशक तरसपाल, विजय कुमार, देवेंद्र सिंह, उमा देवी, राजेश देवी, जयदेव, कुलदीप, राकेश, राजेश, सुनीत वत्स आदि मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन पत्रकारों से बातचीत करते हुए आईटीआई प्रिंसिपल गीता सिंह बहादुरगढ़ व अन्य स्टाफ।